रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: रतलाम जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जिले की नामली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मंदसौर का रहने वाला है, जिसके पास से करीब 51 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स और डोडाचूरा बरामद किया गया। वहीं, राजस्थान के प्रतापगढ़ निवासी युवक से डेढ़ लाख की एमडी जब्त की गई।
महू-नीमच फोरलेन पर मंदसौर के तस्कर से बड़ी जब्ती
नामली थाना प्रभारी पीआर डावरे व एसडीओपी किशोर पाटनवाला की टीम ने महू-नीमच फोरलेन पर कार में सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली। युवक की पहचान प्रहलाद सिंह (25) पिता हरिसिंह परिहार, निवासी नारायणगढ़, जिला मंदसौर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 510 ग्राम एमडी ड्रग्स और 1.5 किलो डोडाचूरा पाउडर बरामद किया गया।
- एमडी ड्रग्स की अनुमानित कीमत: ₹51 लाख
- डोडाचूरा की कीमत: ₹15 हजार
- जब्त सामग्री: एक आईफोन और तस्करी में उपयोग की जा रही कार
बड़ौदा फंटा पर बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
इसी क्रम में, पुलिस ने दूसरी कार्रवाई बड़ौदा फंटा के पास की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोका, जिसकी पहचान पुष्पेंद्र सिंह (34) पिता श्रवण सिंह सिसोदिया, निवासी ग्राम डोराना, थाना कोटड़ी, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई। उसके पास से 15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब ₹1.5 लाख आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज, नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि ये ड्रग्स कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी। नेटवर्क की परतें खंगाली जा रही हैं।