Ratlam News: रतलाम में मुख्यमंत्री का आगमन: शहर के कई रास्ते बंद, यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जून को रतलाम दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के तहत शहर के कई मार्गों पर नो व्हीकल जोन घोषित किया है और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। साथ ही, पार्किंग व्यवस्था भी स्थान अनुसार तय की गई है।

इन मार्गों पर रहेगा वाहन प्रतिबंध

मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम स्थल भ्रमण के दौरान निम्न स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा:

  1. पांचेड़ फंटा से एयर स्ट्रिप की ओर
  2. सेजावता फंटा से बंजली की ओर
  3. वरोठा माताजी मंदिर से बंजली तक
  4. खाचरोद नाका से प्रतापगढ़ पुलिया की ओर
  5. बंजली फंटा से अलकापुरी, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड की ओर
  6. सालखेड़ी से प्रतापगढ़ पुलिया की ओर
  7. शहर शरीया से सैलाना बस स्टैंड की ओर
  8. लोकेंद्र दर्शनम घर से सैलाना बस स्टैंड और डोबट्टी की ओर
  9. छत्री पुलिया से पोलोग्राउंड की ओर
  10. फव्वारा चौक से पोलोग्राउंड की ओर
  11. दिलबहादुर चौराहा से डोबट्टी की ओर
  12. सेजावता फंटा से जावरा बस स्टैंड की ओर

 पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अलग-अलग वर्गों के लिए पार्किंग व्यवस्था तय की गई है:

  • VIP वाहनों की पार्किंग:
    • बंजली हवाई पट्टी
    • भाजपा कार्यालय (भूमिपूजन स्थल)
    • पोलोग्राउंड
    • आज़ाद पैलेस
    • अमृत गार्डन
  • आमजन की पार्किंग:
    • धनमतरण कॉलोनी
    • भाजपा कार्यालय के सामने मेन रोड
    • अम्बेडकर ग्राउंड (बैक साइड)
    • अमृत गार्डन
  • प्रेस, पुलिस और प्रशासनिक वाहन:
    • जिला अस्पताल परिसर

पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों पर वाहनों को प्रवेश न दें और केवल चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन खड़े करें। बिना अनुमति वाहनों को नो व्हीकल ज़ोन में खड़ा करने पर वाहन क्रेन से हटाए जा सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram