रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: रतलाम में आयोजित ‘एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव’ में मध्यप्रदेश को निवेश और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में प्रदेश को 30,402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 35,520 से अधिक रोजगार के नए अवसरसृजित होंगे। इस मेगा इवेंट के जरिए रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स का नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब रतलाम सिर्फ सेव, साड़ी और सोने के लिए नहीं, बल्कि उन्नत औद्योगिक और नवाचार गतिविधियों के लिए जाना जाएगा। इस अवसर पर 94 औद्योगिक इकाइयों और क्लस्टर्स का भूमि पूजन व लोकार्पण किया गया, जिन पर 2012 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।

मुख्य घोषणाएं और उपलब्धियां:
एमएसएमई इकाइयों को नवकरणीय ऊर्जा संयंत्रों के लिए सब्सिडी
288 एमएसएमई इकाइयों को ₹270 करोड़ की प्रोत्साहन राशि वितरित
140 वृहद इकाइयों को ₹425 करोड़ की वित्तीय सहायता
538 एमएसएमई इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र
35 बड़ी इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र
4 लाख से अधिक हितग्राहियों को ₹3861 करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरण
सूरत में 29 जून को रोड-शो की घोषणा
…और अन्य प्रमुख कंपनियों के साथ कुल 30402 करोड़ निवेश और 35520 रोजगार सृजन प्रस्ताव।
मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाएं:
- रतलाम में 220 केवी विद्युत लाइन, बड़ी हवाई पट्टी, इंटरनेशनल हॉकी एस्ट्रोटर्फ, और सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण।
- 6 ग्राम पंचायतों के अधोसंरचना विकास के लिए ₹50 लाख प्रति पंचायत की स्वीकृति।
- एमएसएमई विभाग और वॉलमार्ट कंपनी के बीच एमओयू, जिससे छोटे उद्यमियों को मिलेगा ग्लोबल मार्केट से कनेक्शन।
- 263 युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री का विज़न:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “हमारी नीति है कि जहां कॉन्क्लेव होता है, वहीं पर निवेश के साथ उद्योगों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी हो। यह आयोजन केवल शोपीस नहीं, बल्कि युवाओं और निवेशकों के लिए एक ठोस अवसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निवेश का अगला पावरहाउस बन चुका है।”
एमपी का औद्योगिक परिदृश्य:
- प्रदेश में 340 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र, 10 फूड पार्क, 2 स्पाइस पार्क, और 5 एसईजेड सक्रिय।
- 220+ आईटी कंपनियां और 150+ ईएसडीएम कंपनियां कार्यरत।
- सिंगरौली में सोना, पन्ना में हीरा, खरगोन-मंदसौर में कपड़ा उद्योग के हब।