MP News: रतलाम राइज कॉन्क्लेव 2025: 30,402 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 35 हजार रोजगार की सौगात; एमपी बना निवेशकों की पहली पसंद

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News:
रतलाम में आयोजित ‘एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव’ में मध्यप्रदेश को निवेश और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में प्रदेश को 30,402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 35,520 से अधिक रोजगार के नए अवसरसृजित होंगे। इस मेगा इवेंट के जरिए रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स का नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब रतलाम सिर्फ सेव, साड़ी और सोने के लिए नहीं, बल्कि उन्नत औद्योगिक और नवाचार गतिविधियों के लिए जाना जाएगा। इस अवसर पर 94 औद्योगिक इकाइयों और क्लस्टर्स का भूमि पूजन व लोकार्पण किया गया, जिन पर 2012 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।

मुख्य घोषणाएं और उपलब्धियां:

एमएसएमई इकाइयों को नवकरणीय ऊर्जा संयंत्रों के लिए सब्सिडी
288 एमएसएमई इकाइयों को ₹270 करोड़ की प्रोत्साहन राशि वितरित
140 वृहद इकाइयों को ₹425 करोड़ की वित्तीय सहायता
538 एमएसएमई इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र
35 बड़ी इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र
4 लाख से अधिक हितग्राहियों को ₹3861 करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरण
सूरत में 29 जून को रोड-शो की घोषणा

…और अन्य प्रमुख कंपनियों के साथ कुल 30402 करोड़ निवेश और 35520 रोजगार सृजन प्रस्ताव।

मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाएं:

  • रतलाम में 220 केवी विद्युत लाइन, बड़ी हवाई पट्टी, इंटरनेशनल हॉकी एस्ट्रोटर्फ, और सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण।
  • 6 ग्राम पंचायतों के अधोसंरचना विकास के लिए ₹50 लाख प्रति पंचायत की स्वीकृति।
  • एमएसएमई विभाग और वॉलमार्ट कंपनी के बीच एमओयू, जिससे छोटे उद्यमियों को मिलेगा ग्लोबल मार्केट से कनेक्शन।
  • 263 युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री का विज़न:

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “हमारी नीति है कि जहां कॉन्क्लेव होता है, वहीं पर निवेश के साथ उद्योगों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी हो। यह आयोजन केवल शोपीस नहीं, बल्कि युवाओं और निवेशकों के लिए एक ठोस अवसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निवेश का अगला पावरहाउस बन चुका है।”

एमपी का औद्योगिक परिदृश्य:

  • प्रदेश में 340 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र, 10 फूड पार्क, 2 स्पाइस पार्क, और 5 एसईजेड सक्रिय।
  • 220+ आईटी कंपनियां और 150+ ईएसडीएम कंपनियां कार्यरत।
  • सिंगरौली में सोना, पन्ना में हीरा, खरगोन-मंदसौर में कपड़ा उद्योग के हब।

Ratlam News: रतलाम में जंगल से मिली खून से लथपथ महिला की लाश, सिर पर गंभीर चोट के निशान; हत्या की आशंका से सनसनी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम जिले के जुलवानिया ग्राम में शुक्रवार सुबह सनसनी फैल गई जब जंगल में एक महिला की खून से सनी लाश मिली। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे यह मामला प्रथम दृष्टया नृशंस हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका की पहचान 32 वर्षीय राधा पति तेजराम, निवासी ग्राम रामपुरिया के रूप में हुई है।

घटना ग्राम जुलवानिया के मुंशीपाड़ा मार्ग के किनारे स्थित जंगल की है, जहां सुबह चौकीदार रमेश मईड़ा ने महिला का शव देखा। कपड़े अस्त-व्यस्त थे और शरीर पर खून फैला हुआ था। रमेश ने तुरंत ग्राम सरपंच छोटू भाभर को सूचना दी, जिनके माध्यम से पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया। प्रारंभिक जांच में हत्या गोली से या धारदार हथियार से की गई होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राधा अपने पति को छोड़कर कुछ समय से किसी अन्य पुरुष के साथ रह रही थी। फिलहाल पुलिस महिला के निजी जीवन से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ratlam News: सीएम काफिले की 19 गाड़ियां बंद! रतलाम में मिलावटी डीजल से मचा हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम, 27 जून 2025 – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रतलाम दौरे के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रीजनल इंडस्ट्रियल समिट (MP Rise 2025) में शामिल होने आ रहे सीएम काफिले की 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गईं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी गाड़ियां इंदौर से रतलाम पहुंचीं थीं और रास्ते में डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया गया था। लेकिन डीजल भरवाने के तुरंत बाद ही वाहन एक-एक कर बंद होने लगे और पेट्रोल पंप परिसर में ही रुक गए।

जांच में सामने आया पानी मिला डीजल

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में डीजल में पानी की मिलावट की पुष्टि हुई, जिससे गाड़ियों के इंजन फेल हो गए। पेट्रोल पंप को तुरंत सील कर दिया गया है और इंदौर से वैकल्पिक गाड़ियां मंगवाई गईं।

पेट्रोल पंप प्रबंधन ने इस घटना के लिए बारिश के चलते टैंक में पानी के रिसाव को जिम्मेदार बताया, लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही और संभावित मिलावट का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

आम जनता की सुरक्षा पर उठे सवाल

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल में मिलावट की शिकायतें पहले भी आती रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के काफिले से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील बन गया है। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पूरे मामले की जांच उच्च स्तर पर की जा रही है।

यह घटना सिर्फ वीवीआईपी काफिले तक सीमित नहीं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा और ईंधन की गुणवत्ता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।