Ratlam News: सीएम काफिले की 19 गाड़ियां बंद! रतलाम में मिलावटी डीजल से मचा हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम, 27 जून 2025 – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रतलाम दौरे के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रीजनल इंडस्ट्रियल समिट (MP Rise 2025) में शामिल होने आ रहे सीएम काफिले की 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गईं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी गाड़ियां इंदौर से रतलाम पहुंचीं थीं और रास्ते में डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया गया था। लेकिन डीजल भरवाने के तुरंत बाद ही वाहन एक-एक कर बंद होने लगे और पेट्रोल पंप परिसर में ही रुक गए।

जांच में सामने आया पानी मिला डीजल

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में डीजल में पानी की मिलावट की पुष्टि हुई, जिससे गाड़ियों के इंजन फेल हो गए। पेट्रोल पंप को तुरंत सील कर दिया गया है और इंदौर से वैकल्पिक गाड़ियां मंगवाई गईं।

पेट्रोल पंप प्रबंधन ने इस घटना के लिए बारिश के चलते टैंक में पानी के रिसाव को जिम्मेदार बताया, लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही और संभावित मिलावट का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

आम जनता की सुरक्षा पर उठे सवाल

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल में मिलावट की शिकायतें पहले भी आती रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के काफिले से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील बन गया है। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पूरे मामले की जांच उच्च स्तर पर की जा रही है।

यह घटना सिर्फ वीवीआईपी काफिले तक सीमित नहीं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा और ईंधन की गुणवत्ता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram