रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम में ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क के मुख्य आरोपी सुनील सूर्या को पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सुनील सूर्या पिछले डेढ़ महीने से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 43 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
200 ग्राम एमडी ड्रग्स के केस में आया था नाम सामने
6 मई 2025 को रतलाम के जावरा क्षेत्र में महू-नीमच फोरलेन पर पटेल होटल के सामने से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान रतलाम के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कमलेश जैन (51) और साबीर खान (27) के रूप में हुई थी। दोनों एक कार (MP 43 ZA 7047) में सवार होकर 200 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर रतलाम आ रहे थे, जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया कि यह ड्रग्स रतलाम निवासी सुनील सूर्या के लिए लाई जा रही थी। वह शहर में युवाओं को ड्रग्स की लत लगाकर इसे बेचने का काम करता था और एक संगठित रैकेट चला रहा था। उसके नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
उदयपुर से हुई गिरफ्तारी, रैकेट की जांच को गठित होगी एसआईटी
सायबर सेल रतलाम की मदद से पुलिस ने सोमवार को सुनील सूर्या को उदयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है, जिससे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शहर के स्कूल और कॉलेज छात्रों को टारगेट कर ड्रग्स बेची जा रही थी। इस नेटवर्क में कुछ युवतियों की संलिप्तता की भी जानकारी सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया जा रहा है, जो एमडी ड्रग्स के नेटवर्क की तह तक जाएगी।