Ratlam News: रतलाम में हुआ पूज्या महासती संयमलता म.सा. का मंगल प्रवेश, चातुर्मास तक बहेगी धर्मगंगा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता, 

न्यूज डेस्क। Ratlam News: श्रमण संघीय आचार्य डॉ. शिवमुनि म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी, गुरुणी पूज्या कमलावती जी म.सा. की सुशिष्या एवं परम पूज्या दक्षिण चंद्रिका महासाध्वी डॉ. श्री संयमलता जी म.सा. का आदि ठाना 04 सहित रतलाम नगर में चातुर्मास हेतु मंगलमय आगमन हुआ। पूज्य साध्वीवृंद ने राजस्थान के उदयपुर में चातुर्मास पूर्ण कर 2025 का वर्षावास रतलाम में करने का निर्णय लिया है।

महासतीजी का नगर प्रवेश सेजावता से कस्तूरबा नगर स्थित सुमंगल गार्डन तक भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा में श्री संघ, जैन दिवाकर नवयुवक मंडल, महिला मंडल, बहु मंडल और बालिका मंडल के सदस्य शामिल रहे। नगरवासियों ने श्रद्धा भाव से साध्वीश्री का स्वागत किया। प्रवेश के उपरांत सामूहिक प्रार्थना और मांगलिक श्रवण कराया गया।

संघ के मार्गदर्शक महेंद्र बोथरा ने जानकारी दी कि रविवार 29 जून को प्रातः 9 से 10 बजे तक सुमंगल गार्डन पर पूज्या महासती संयमलता म.सा. द्वारा महामंगलकारी प्रवचन एवं विशेष अनुष्ठान का आयोजन होगा, जिसका आयोजन बोथरा परिवार के सौजन्य से किया जा रहा है।

वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के अध्यक्ष अजय खमेसरा ने बताया कि महासतीजी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश समारोह 4 जुलाई को बड़े धूमधाम से होगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालु जनों के पधारने की संभावना है।

श्री संघ के मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने बताया कि चातुर्मास काल के दौरान रतलाम नगर के विभिन्न क्षेत्रों में धर्म प्रवाह के विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे नगरवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होगी।

विशेष आकर्षण:

  • 29 जून: सुमंगल गार्डन में महामंगलकारी प्रवचन
  • 4 जुलाई: चातुर्मासिक मंगल प्रवेश समारोह
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram