MP News: सेकंड राउंड MBBS काउंसलिंग में रतलाम के अभ्यास इंस्टिट्यूट के 20 से ज्यादा विद्यार्थियों का चयन

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 के बाद चल रही MBBS Counselling 2025 में रतलाम का अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट लगातार सफलता का परचम लहरा रहा है।
संस्थान के डायरेक्टर ने बताया कि पहले राउंड की MBBS Counselling में जहाँ 30 विद्यार्थियों को सीट मिली थी, वहीं 22 सितंबर को घोषित सेकंड राउंड काउंसलिंग रिजल्ट में भी 20 से अधिक छात्रों का चयन MBBS कोर्स में हुआ है।

द्वितीय राउंड में चयनित विद्यार्थी एवं कॉलेज :

  • तनुश्री पाटीदार – इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  • रचना खराड़ी – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, विदिशा
  • विवेक मीना – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, खंडवा
  • सुमित मेहता – अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास
  • आयुषी खंगुड़ा – मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर
  • भव्य जैन – एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  • दक्ष कुमावत – एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  • मीनाक्षी पाटीदार – एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  • प्रदीप भाभर – RKDF मेडिकल कॉलेज, भोपाल
  • पल्लवी पाटीदार – अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास
  • ललीता मईडा – एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  • दिव्या जाट – एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  • शशीभ खराड़ी – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सागर
  • रंजन निनामा – मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर
  • अर्पिता निनामा – मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर
  • मनीष डामोर – सुखसागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
  • अंतिम बाला सिंघाड – अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास
  • महेश भूरिया – मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, सीहोर
  • संतोषी देवड़ा – एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  • रोशनी राठौर – एलएन मेडिकल कॉलेज, भोपाल

संस्थान ने बताया कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और बेहतर मार्गदर्शन का परिणाम है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram