रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पत्रकारिता की उत्कृष्ट परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रतलाम प्रेस क्लब अपने तीसरे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 27 सितम्बर (शनिवार) को सुबह 10:30 बजे होटल श्रीजी पैलेस, बरबड़ रोड पर करने जा रहा है। इस समारोह का शीर्षक है – “पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक”।
इस अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कश्यप मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, महापौर प्रह्लाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
14 पत्रकार होंगे सम्मानित
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी और सचिव यश शर्मा (बंटी) ने जानकारी दी कि इस बार कुल 14 पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
- प्रत्येक विजेता को ₹11,000 नगद और शिल्ड प्रदान की जाएगी।
- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब श्रेणी में 3-3 पुरस्कार।
- फोटोग्राफी, खेल और कृषि श्रेणी में 1-1 पुरस्कार।
- एक वरिष्ठ पत्रकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।
- एक ग्रामीण पत्रकार को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाएगा।
युवाओं और नए पत्रकारों के लिए मंच
रतलाम प्रेस क्लब प्रदेश का एकमात्र ऐसा मंच है जहाँ युवा और नए पत्रकारों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस बार भी पत्रकारों से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब और फोटोग्राफी श्रेणी में प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थीं। साथ ही खेल और कृषि की दो विशेष श्रेणियाँ भी जोड़ी गईं।
वरिष्ठ पत्रकारों की जूरी ने किया चयन
प्रतियोगिता में शामिल खबरें 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 के बीच प्रकाशित/प्रसारित हुई थीं। इन प्रविष्टियों का चयन भोपाल और इंदौर के वरिष्ठ पत्रकारों की निर्णायक समिति द्वारा किया गया।
दिवंगत पत्रकारों की स्मृति को समर्पण
रतलाम प्रेस क्लब हर पुरस्कार को शहर के दिवंगत और ख्यात पत्रकारों के नाम पर समर्पित करता है। इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और उनके योगदान की स्मृतियाँ अमर रहती हैं।