रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 4 घंटे के भीतर करीब 50 लाख रुपये की चोरी का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा मशरुका बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर 2025 को फरियादी पंकज मोतियानी निवासी काटजु नगर, रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से सोने-चांदी के जेवर और करीब 28 हजार रुपये नकद सहित कुल लगभग 50 लाख 28 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया है। इस पर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गायत्री सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने फरियादी के घर काम करने वाली महिला अंजु उर्फ अंजना गोसर पर संदेह जताया। गहन पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने अपने साथी ऑटो चालक अफजल पिता बाबुशाह निवासी खटीक मोहल्ला के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। बाद में पुलिस ने अफजल को भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अफजल के घर से चोरी गया पूरा माल—सोने-चांदी के जेवर और 28 हजार रुपये नकद—बरामद कर लिया, जिसकी कुल कीमत लगभग 50 लाख 28 हजार रुपये है।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
- अंजु उर्फ अंजना गोसर (30 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, थाना डीडीनगर, रतलाम।
- अफजल (51 वर्ष), निवासी खटीक मोहल्ला, थाना डीडीनगर, रतलाम।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी और जवानों की अहम भूमिका रही। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है।