रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की सैलाना इकाई ने शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय परिसर में अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन से हुई।
इस मौके पर जिला जनजाति प्रमुख दिलीप खड़िया और सैलाना (भाग) संयोजक रोहित मईडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को भी प्राथमिकता दें।
खड़िया ने कहा कि “एबीवीपी हमेशा छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने का माध्यम रही है।” वहीं, रोहित मईडा ने नई टीम को दिशा-निर्देश देते हुए जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों की शिक्षा और रोजगार संबंधी चुनौतियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी :
- परिसर अध्यक्ष: जीवन परिहार
- उपाध्यक्ष: यशराज बोस
- परिसर मंत्री: आर्यन परोहित
- परिसर सहमंत्री: शाक्षी कसेरा
नई कार्यकारिणी अब कॉलेज परिसर में छात्रों की समस्याओं के समाधान, शिक्षा-संबंधी सुधार और सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों को मजबूत करने पर कार्य करेगी।
प्रदेश नेतृत्व ने भी इस गठन का स्वागत करते हुए युवाओं से अपेक्षा जताई है कि वे संगठन के मूल सिद्धांत—राष्ट्रीय पुनर्निर्माण, सामाजिक समरसता और छात्रहित—को और अधिक मजबूती देंगे।