रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम प्रेस क्लब द्वारा आयोजित “पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक” पुरस्कार समारोह-3 का भव्य आयोजन शनिवार को होटल श्रीजी पैलेस में हुआ। इस विशेष अवसर पर 14 चयनित पत्रकारों को 11-11 हजार रुपये नगद पुरस्कार और शील्ड, वहीं 16 अन्य प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस बार भी आयोजन में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब मीडिया और अन्य कैटेगरी में पत्रकारों को पुरस्कृत किया गया। पूरे कार्यक्रम में पत्रकारिता के समर्पण, साहस और निष्पक्षता की जमकर सराहना हुई।
सम्मानित पत्रकार
- प्रिंट कैटेगरी: विवेक बाफना, संजय पाठक, विकल्प मेहता
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया: सुधीर जैन, साजिद खान, राजेंद्र केलवा
- डिजिटल कैटेगरी: असीमराज पाण्डेय, सौरभ कोठारी, केके शर्मा, दिव्यराज सिंह राठौर
- फोटोग्राफी: धरम वर्मा
- स्पेशल अवार्ड: चंद्रशेखर सोलंकी (खेल), अदिति मिश्रा (कृषि)
- साप्ताहिक/पाक्षिक पत्रकारिता: सुरेंद्र छाजेड़
- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड: वरिष्ठ पत्रकार रमेश टांक
🎤 अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम प्रेस क्लब ने पूरे प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। निर्णायकों की निष्पक्षता ही इस आयोजन की ताकत है।
कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि पत्रकारिता पेशा नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी है। जबकि महापौर प्रह्लाद पटेल ने पत्रकारिता को साहस और हिम्मत से जुड़ा कार्य बताया।
एसपी अमित कुमार ने कहा कि पत्रकार प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं और रतलाम प्रेस क्लब की एकजुटता पूरे प्रदेश के लिए मिसाल है।
वेबसाइट का विमोचन
समारोह में रतलाम प्रेस क्लब की आधिकारिक वेबसाइट का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेशभर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार और समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।