रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Railway News: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग (Ujjain Yard Remodelling) और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों की रेल यात्रा अगले कुछ दिनों तक प्रभावित रहेगी। यह कार्य 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तित, या शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया गया है।
पूरी तरह निरस्त ट्रेनें
पश्चिम रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों का परिचालन 11 से 16 अक्टूबर के बीच नहीं होगा —
- 19341 नागदा–बीना एक्सप्रेस
- 19342 बीना–नागदा एक्सप्रेस
- 69214 इंदौर–उज्जैन पैसेंजर
- 69213 उज्जैन–इंदौर पैसेंजर
आंशिक रूप से निरस्त / शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें
11 से 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनों का संचालन सीमित स्टेशनों से होगा। इनमें शामिल हैं:
- उज्जैन–इंदौर पैसेंजर (69211), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से चलेगी
- भोपाल–दाहोद एक्सप्रेस (19340), नागदा से शुरू होगी
- दाहोद–भोपाल एक्सप्रेस (19339), नागदा पर शॉर्ट टर्मिनेट
- कई पैसेंजर ट्रेनें विक्रमनगर, फतेहाबाद और मक्सी तक सीमित रहेंगी
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
11 से 15 अक्टूबर के बीच कई लंबी दूरी की ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों से संचालित होंगी। इनमें शामिल हैं —
- नई दिल्ली–डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (20156) वाया नागदा–रतलाम–फतेहाबाद–इंदौर
- इंदौर–वाराणसी एक्सप्रेस (20416, 20414) वाया देवास–मक्सी
- रतलाम–ग्वालियर एक्सप्रेस (11125) वाया रतलाम–फतेहाबाद–इंदौर–देवास–मक्सी
- अहमदाबाद–दरभंगा, बीकानेर–शिरडी, भगत की कोठी–बिलासपुर, और कई अन्य ट्रेनें नागदा–कोटा–रुठियाई–गुना मार्ग से चलेंगी
रिशेड्यूल/डिले ट्रेनें
कुछ ट्रेनों का प्रस्थान समय भी बदला गया है। उदाहरण के लिए —
- इंदौर–लिंगपल्ली एक्सप्रेस (20916) 4 घंटे विलंब से चलेगी
- वंदे भारत (20911) 25 मिनट विलंबित रहेगी
- अहमदाबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस व बान्द्रा टर्मिनस–गोरखपुर एक्सप्रेस 1 घंटे तक डिले रहेंगी
यात्रियों के लिए सुझाव
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले NTES ऐप, IRCTC वेबसाइट, या रेलवे हेल्पलाइन पर ट्रेनों की अपडेटेड स्थिति अवश्य जांचें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।