Ratlam News: राॅयल कॉलेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और साइबर सुरक्षा पर छात्राओं को मिला ज्ञान

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज़ में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल युग में आत्मनिर्भर और सतर्क बनाना रहा।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील सेन ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं को जेंडर इक्वेलिटी, मानसिक स्वास्थ्य और महिला कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान केवल एक नारा नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है।

वहीं, सालाखेड़ी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश यादव ने छात्राओं और स्टाफ को साइबर अपराधों से बचाव, ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंगऔर फिशिंग जैसे अपराधों से सतर्क रहने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि तकनीक का सही उपयोग ही असली सशक्तिकरण है।

इसके साथ ही, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक हेमलता गेहलोत ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण और एनीमिया पर जागरूकता दी। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार और स्वास्थ्य के प्रति सजगता हर लड़की के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।

कार्यक्रम में फार्मेसी प्राचार्य डॉ. मनीष सोनी, प्रो. कपिल केरोल, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. संतोष पाटीदार, प्रो. गजराज सिंह राठौर और बंकट अकोदिया सहित महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram