रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: दीपावली के अवसर पर कर्तव्य फाउंडेशन, रतलाम द्वारा आयोजित “मिशन मिठास” कार्यक्रम ने इस बार समाज में मिठास और जागरूकता दोनों घोल दी। सामाजिक दायित्व निभाते हुए संस्था ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों और बस्तियों में जाकर लगभग 2,400 मिठाई के डिब्बे वितरित किए, जिनमें मुख्य रूप से घी से बने मोतीचूर लड्डू शामिल थे।
संस्था के सदस्य घर-घर जाकर मिठाइयां बांटते हुए लोगों के चेहरों पर मुस्कान लेकर पहुंचे। साथ ही, हर परिवार से पाँच प्लास्टिक बैग एकत्रित किए गए, ताकि “प्लास्टिक मुक्त भारत” के संकल्प को सशक्त बनाया जा सके।
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
कर्तव्य फाउंडेशन के इस अनोखे प्रयास ने दीपावली को केवल मिठास से नहीं, बल्कि स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जनजागरूकता के संदेश से भी सराबोर कर दिया।