Ratlam news: रतलाम में चोरी की वारदात, परिवार शादी की सालगिरह  में गया था तो घर साफ कर गए चोर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
शनिवार-रविवार रात करीब तीन बजे औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत निराला नगर में चोरों ने एक सूने मकान में घुसकर करीब 06 लाख रुपये नगद व जेवर आदि चुरा लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डाग स्कवाड भी बुलाया गया। सीसीटीवी फुटेज में चार चोर घर की गली में घुसते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार निराला नगर निवासी हरदीपसिंह खनूजा शनिवार शाम करीब पांच बजे देवास में मामा के लड़के की शादी की सालगिरह के कार्यक्रम में परिवार सहित गए थे। रविवार शाम करीब चार बजे वापस लौटे तो पिता बलजीतसिंह घर का ताला खोलने गए तो ताले खुले मिले। इस पर उन्होंने हरदीप को जानकारी दी। हरदीप व परिवार के अन्य सदस्य घर में गए तो सामान बिखरा मिला और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। हरदीप ने पुलिस को बताया कि बैंक में जमा करने के लिए रखे करीब 6 लाख रुपये व पहली मंजिल पर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर ले गए। चोरी गए जेवर व अन्य सामान की गणना परिवार वाले अभी कर रहे हैं। चोर दो लैपटाप भी ले गए।

सूचना मिलने पर एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी मय बल के मौके पर पहुंचे।एफएसएल टीम व डाग स्कवाड को भी बुलाया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram