रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: औद्योगिक थाना क्षेत्र के निराला नगर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तारकरते हुए उनके कब्जे से करीब ₹17 हजार का चोरी गया सामान बरामद किया है। वहीं, एक आरोपित के पास से चोरी की बाइक भी जब्त की गई है।
इस मामले का मास्टरमाइंड और दो अन्य आरोपित अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस जारी रखे हुए है।
पारिवारिक कार्यक्रम में गया था परिवार, लौटने पर टूटा मिला ताला
जानकारी के मुताबिक, निराला नगर निवासी हरदीपसिंह खनूजा के घर में यह चोरी हुई थी। खनूजा परिवार शनिवार शाम को देवास में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रविवार शाम करीब चार बजे जब परिवार लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और चोरी का पता चला।

सीसीटीवी में पकड़े गए आरोपी, दो गिरफ्तार
चोरी की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपित एक ऑटो में घर में घुसते नजर आए।
पुलिस ने ऑटो चालक समीर पिता फकीर मोहम्मद (27 वर्ष) और उसके साथी मोइन पिता रफीक (26 वर्ष), दोनों निवासी उंकाला रोड को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों गोलू उर्फ इमरान और प्रिंस (दोनों निवासी रतलाम) के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया।

मास्टरमाइंड ने बनाई थी चोरी की पूरी योजना
जांच में खुलासा हुआ कि वारदात का मास्टरमाइंड प्रिंस था, जो निराला नगर क्षेत्र में मजदूरी करता था।
उसने देखा कि खनूजा के घर पर ताला लगा है, तो उसने गोलू उर्फ इमरान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई।
बाद में मोइन और समीर को शामिल कर वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस प्रिंस और गोलू की तलाश में जुटी है।
अभी बाकी है बरामदगी का हिस्सा
प्रारंभिक जांच में घर से ₹6 लाख नगद, सोने-चांदी के जेवर, दो लैपटॉप और अन्य सामान चोरी होने की बात सामने आई थी।
हालांकि पुलिस को कुछ नकदी घर के अंदर ही मिल गई। अब तक गिरफ्तार आरोपितों से ₹17 हजार का माल बरामद किया गया है।
बाकी लैपटॉप और जेवर की बरामदगी फरार आरोपितों से होना बाकी है।
पुलिस टीम की रही सराहनीय भूमिका
इस खुलासे में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, आईए थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, निरीक्षक अमित कोरी, उप निरीक्षक हिमाल सिंह, ध्यान सिंह सोलंकी, राजा तिवारी, नारायण सिंह जादौन, दिलीप रावत, रवि चंदेल, माखन सिंह, अभिषेक पाठक, विपुल भावसार, शांतिलाल डिंडोर, पारस चावला एवं शिव कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
