Ratlam News: जनसुनवाई में उठी आमजन की आवाज: 59 आवेदनों पर हुई सुनवाई, कई मामलों का मौके पर हुआ निराकरण

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
कलेक्टर कार्यालय रतलाम में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किए। इस दौरान कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष आवेदनों को निर्धारित समय सीमा में समाधान करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

वीडियो देखे

जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने आईं — वेतन भुगतान, विद्यालय प्रमाणपत्र जारी करने में देरी और फसल क्षति जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

ग्राम मावता की निवासी श्रीमती कैलाशी बाई पति मांगीलाल भडभुजा ने बताया कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दैनिक वेतन भोगी के रूप में वर्ष 2004 से कार्यरत हैं, लेकिन पिछले 9 महीनों से नियमित वेतन नहीं मिल रहा, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

वहीं, ममता बंदोडिया निवासी इंदिरा नगर रतलाम ने बताया कि उनका पुत्र नितेश सेंट स्टीफन स्कूल, गांधी नगर में अध्ययनरत था। फीस नियमित जमा करने के बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं की अंकसूची व टीसी प्रदान नहीं की जा रही। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम नयापुरा, जावरा के जाकिर पिता जहांगीर खां ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उनकी सोयाबीन की फसल अत्यधिक बारिश और पीला मोजेक रोग से नष्ट हो गई है। शासन द्वारा मुआवजा योजना चल रही है, लेकिन उन्हें अब तक राशि नहीं मिली। इस पर तहसीलदार जावरा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन ने कहा कि जनता की हर शिकायत पर पारदर्शी व समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram