Ratlam News: 12 घंटे में रतलाम महिला हत्याकांड सुलझा, दो आरोपी गिरफ्तार, माणकचौक पुलिस की बड़ी सफलता

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: माणकचौक थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज महिला हत्या कांड का खुलासा पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने तकनीकी और साक्ष्य आधारित त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई की जिलेभर में सराहना की जा रही है।

 क्या है पूरा मामला?
30 अक्टूबर 2025 को ग्राम करमदी, मांगरोल रोड किनारे स्थित एक कुएं में अज्ञात महिला का शव मिला। सूचना मिलते ही थाना माणकचौक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई, जिससे मामला हत्या का निकला।

आरोपी- नानालाल पिता गोवर्धनलाल भाभर (उम्र 27 वर्ष)

अपराध पंजीबद्ध:
थाना माणकचौक पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 551/2025 धारा 103(1), 309(6), 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

नानालाल पिता गोवर्धनलाल भाभर (उम्र 27 वर्ष)

पुलिस का ऑपरेशन – 12 घंटे में खुलासा
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में, एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक पतिराम डावरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने तकनीकी विश्लेषण, भौतिक साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर पूछताछ की। आरोपियों दिनेश पिता गोवर्धनलाल गामड (25 वर्ष) और नानालाल पिता गोवर्धनलाल भाभर (27 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम मांगरोल ने अपराध स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:
दिनेश पिता गोवर्धनलाल गामड (उम्र 25 वर्ष)
नानालाल पिता गोवर्धनलाल भाभर (उम्र 27 वर्ष)

बरामद सामान:

  • दो चांदी के कड़े (लगभग 750 ग्राम), कीमत करीब ₹80,000
  • हीरो होंडा सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP43 MJ 9635

किन अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका?
निरीक्षक पतिराम डावरे, उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले, प्रआर सुधीरसिंह राठौर, दीपक बौरासी, राजेश मईडा, विजय मेडा, अविनाश मिश्रा, राजेन्द्र चौहान, अशरफ खान सहित सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram