Ratlam News: कलेक्टर मिशा सिंह ने संभाली सड़कों की कमान, रतलाम में ट्रैफिक व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने सोमवार को शहर के कई प्रमुख चौराहों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण अभियान में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अनिल भाना और यातायात डीएसपी श्री आनंद सोनी भी मौजूद रहे।

किन-किन स्थानों का निरीक्षण हुआ?

निरीक्षण के दौरान टीम ने शहर की प्रमुख यातायात हॉटस्पॉट लोकेशन्स का जायजा लिया, जिनमें शामिल रहे:

  • सैलाना बस स्टैंड चौराहा
  • राम मंदिर चौराहा
  • लोकेन्द्र टॉकीज चौराहा
  • शहर सराय चौराहा

इन जगहों पर ट्रैफिक जाम, पार्किंग अव्यवस्था, अतिक्रमण तथा सिग्नल व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई।

कलेक्टर ने दिए ये प्रमुख निर्देश:

  • अवैध पार्किंग को तुरंत हटाएं और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करें।
  • जहां आवश्यक हो वहां ट्रैफिक सिग्नल और संकेतक बोर्ड लगाए जाएं।
  • पिक ऑवर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
  • मुख्य सड़कों और चौराहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज की जाए।
  • आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

क्या बोले अधिकारी?

कलेक्टर मिशा सिंह ने कहा कि, “यातायात व्यवस्था में सुधार प्रशासन की प्राथमिकता है। नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम तुरंत उठाए जाएंगे।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram