The Family Man: श्रीकांत तिवारी बने देश के ‘मोस्ट वॉन्टेड’, जानिए रिलीज डेट, कहानी और धमाकेदार ट्विस्ट

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। The Family Man:
अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस बार कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है—मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी अब शिकारी नहीं, बल्कि खुद मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल बन चुके हैं।

राज और डीके के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर सीरीज का तीसरा सीजन 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीकांत इस बार न सिर्फ देश के खिलाफ साजिश में फंसे हैं, बल्कि उनका परिवार भी बड़े खतरे में है।

इस बार कहानी और भी इमोशनल, तीव्र और दमदार लग रही है। जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे नए किरदार सीरीज में और रोमांच जोड़ रहे हैं।

सीरीज की स्टारकास्ट
इस सीजन में मनोज बाजपेयी, प्रियमणि, शारिब हाशमी, जयदीप अहलावत, निमरत कौर, श्रेया धनवंतरि, गुल पनाग, आशलेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

राज और डीके ने क्या कहा?
निर्देशकों राज और डीके ने कहा, “इस बार श्रीकांत तिवारी की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में तूफान आने वाला है। उसे एक तरफ नए विलेन रुक्मा और मीरा से भिड़ना होगा, तो दूसरी तरफ अपने परिवार को भी बचाना होगा।”

मनोज बाजपेयी का बयान
मनोज बाजपेयी ने कहा, “पिछले चार सालों से हर कोई मुझसे पूछ रहा था कि श्रीकांत तिवारी कब लौटेंगे। अब जवाब मिल गया है — ‘द फैमिली मैन 3’ के साथ, जो पहले से बड़ा, दमदार और ज़्यादा मजेदार होने वाला है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram