रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: बड़ावदा थाना क्षेत्र की हाटपिपलिया चौकी अंतर्गत ग्राम लखमाखेड़ी में दलित समाज की बेटी रितु की बिंदोली रोकने के मामले में मंगलवार रात पांच लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। घटना के बाद परिवार भयभीत था क्योंकि बुधवार को बारात आने वाली थी।
WATCH VIDEO
इधर घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने से प्रशासन के सामने शांति बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गई। बुधवार सुबह से ही प्रशासनिक अमला गांव में मौजूद रहा और लगातार ग्रामीणों से चर्चा करता रहा।
प्रशासन की समझाइश के बाद गांव में दिखी एकजुटता
एसडीएम सुनील जायसवाल, एसडीओपी संदीप मालवीय, थाना प्रभारी स्वराज डाबी, चौकी प्रभारी कुलदीप डाबी सहित पुलिस बल ने ग्रामीणों को समझाइश दी। ग्रामीणों ने भी घटना की निंदा करते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
प्रशासन की पहल का असर यह हुआ कि बुधवार सुबह विभिन्न समाजों के लोग एकजुट होकर बारात के स्वागत के लिए पहुंचे। बैंड-बाजे के साथ दूल्हे का वरघोड़ा निकाला गया, समाजजन नाचते-गाते दुल्हन के घर पहुंचे और हिंदू रीति-रिवाज से वरमाला संपन्न हुई।
समाज ने किया पुष्पवर्षा कर स्वागत
विश्व हिंदू परिषद के नेपाल सिंह डोडिया ने दूल्हे का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया। वहीं बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने बारात पर पुष्पवर्षा कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष का संदेश
शादी समारोह में मौजूद भीम आर्मी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन परिहार ने कहा—
“उच-नीच का भेदभाव समाप्त कर समाज को भाईचारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस तरह की घटनाएं जिले में वर्षों बाद सामने आई हैं, हम सभी इससे सीख लेकर आगे ऐसी घटना न होने देने का संकल्प लें।”
ये बोले एसडीओपी संदीप मालवीय
“गांव के लोगों ने घटना की निंदा की है। कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा यह कृत्य किया गया था, जिन्हें राउंडअप कर लिया गया है। आगे ऐसी स्थिति न बने इसलिए सभी से सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील है।”