Ratlam News: रतलाम में 70 वर्षीय महिला की हत्या का खुलासा: मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय महिला की हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपी सागर उर्फ बंटी मीणा को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से सोने–चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी बरामद कर ली है। मामले में आरोपी की मदद करने वाली महिला नौकरानी लीला डामर, उसकी बेटी मोना डामर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी सागर उर्फ बंटी मीणा

बाथरूम में गला रेतकर हत्या, घर से आभूषण और नकदी लूटी

24 नवंबर को फरियादी विनीत जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बुआ सरला धनेतवाल (70), निवासी मीराकुटी, लक्ष्मणपुरा, अपने घर में मृत मिलीं। अज्ञात बदमाश ने महिला की बाथरूम में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और घर से आभूषण, नकदी व मोबाइल लूट लिया।
पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 879/25 धारा 103(1), 309(2), 331(8) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपी- मोना बसोड़ (30)

एसपी ने बनाई SIT, वैज्ञानिक साक्ष्यों और CCTV से आरोपी की पहचान

घटना की गंभीरता देखते हुए एसपी अमित कुमार ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित की।
एफएसएल, फिंगरप्रिंट और साइबर टीम की मदद से जांच आगे बढ़ी।
सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जिसकी पहचान
सागर उर्फ बंटी मीणा (38), निवासी बिरलाग्राम उज्जैन के रूप में हुई।

आरोपी- लीलाबाई डामर (49),

जंगल में छिपा मिला आरोपी, पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग

सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को रानीसिंग रोड मलवासी के जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा। इसी दौरान आरोपी ने उप निरीक्षक अनुराग यादव की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायर कर दिया और भागने की कोशिश की।
सुरक्षा में निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी ने आरोपी के पैर में गोली चलाई और उसे पकड़ लिया। झूमाझटकी में एसआई अनुराग यादव भी घायल हुए। दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

इस वारदात पर आरोपी के खिलाफ थाना रावटी में अपराध क्रमांक 597/25 धारा 109(1), 115(2), 309(4) के तहत नया प्रकरण दर्ज किया गया।

नौकरानी और उसकी बेटी ने दी थी जानकारी, बनाई पूरी योजना

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सागर मीणा का संपर्क नौकरानी लीलाबाई डामर की बेटी मोना से था।
दोनों ने आरोपी को बताया कि मृतिका अकेली रहती हैं और घर में आभूषण रखते हैं।
इसके बाद आरोपी 3–4 दिन से वारदात की फिराक में था।

23–24 नवंबर की रात वह छत से घर में घुसा और बाथरूम के पास महिला की हत्या कर सामान लेकर फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सागर उर्फ बंटी मीणा, निवासी बिरलाग्राम उज्जैन, हाल मुकाम खवासा (झाबुआ)
  2. लीलाबाई डामर (49), निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी, रतलाम
  3. मोना बसोड़ (30), निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी, रतलाम

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

एसपी अमित कुमार के निर्देशन में
एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी सहित पुलिस और साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ्तारी और लूट के सामान की बरामदगी उनकी सतर्कता, तकनीकी दक्षता और बेहतर समन्वयका प्रमाण है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram