Ratlam News: जावरा शहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 11.61 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जावरा शहर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर 11.61 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक मोबाइल फोन समेत कुल ₹1,35,000 का मशरूका जप्त किया है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महा निरीक्षक उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, तथा पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई। सभी थाना प्रभारीयों को नशा तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण श्री विवेक कुमार लाल, नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री युवराजसिंह चौहान, एवं थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक दीपक कुमार मण्डलोई के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक चन्द्रशेखर डिगा ने टीम के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही की।

कैसे हुई कार्रवाई

27 नवंबर 2025 को पुलिस ने वेयरहाउस के सामने भुतेड़ा रोड, जावरा पर दबिश देकर वसीम पिता मकबूल खां (उम्र 35 वर्ष) को पकड़ा। उसके पास से 11.61 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत लगभग ₹1,15,000) और Vivo कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत ₹20,000) बरामद किया गया।

मामले में थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 364/2025, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एमडी ड्रग्स तस्करी में शामिल दूसरे आरोपी साजिद उर्फ कल्लू पिता समरोज (उम्र 30 वर्ष), निवासी मेवातीपुरा जावरा को भी गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपी न्यायालय में पेश

पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रही है। प्राप्त पीआर पर उनसे एमडी ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. वसीम पिता मकबूल खां, उम्र 35 वर्ष, निवासी महावीर कॉलोनी जावरा
  2. साजिद उर्फ कल्लू पिता समरोज, उम्र 30 वर्ष, निवासी मेवातीपुरा जावरा

जप्त मशरूका

  • 11.61 ग्राम एमडी ड्रग्स – कीमत ₹1,15,000
  • Vivo एंड्रॉयड मोबाइल – कीमत ₹20,000
    कुल जप्त मशरूका: ₹1,35,000

सराहनीय भूमिका

जावरा शहर थाना पुलिस टीम की कार्रवाई सराहनीय रही जिसने एक बार फिर नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram