Railway News: स्लीपर कोच में भी मिलेगी बेडरोल सुविधा: कंबल-तकिया-चादर के लिए देने होंगे इतने रुपए

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क| Railway News: भारतीय रेल (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब तक सिर्फ AC कोच में मिलने वाली कंबल, तकिया और चादर (Bedding Facility) की सुविधा 1 जनवरी 2026 से स्लीपर कोच में भी शुरू हो रही है। यह सुविधा यात्रियों को ऑन-डिमांड मिलेगी, यानी जरूरत पड़ने पर चार्ज देकर बेडरोल ले सकेंगे।

दक्षिण रेलवे (South Railway) ने चेन्नई डिविजन की चुनिंदा ट्रेनों में यह सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। रेलवे का कहना है कि इससे रात के समय यात्रा करने वाले लाखों स्लीपर यात्रियों को राहत मिलेगी।

क्यों जरूरी पड़ी यह सुविधा?

स्लीपर क्लास के यात्री अक्सर अपना बेडरोल खुद साथ लेकर यात्रा करते थे। इससे उनका सामान बढ़ जाता था और सफर थोड़ा असुविधाजनक बन जाता था। इसके अलावा सर्दियों या रात की यात्राओं में कंबल-तकिया न मिलने से कई यात्रियों को परेशानी होती थी।

रेलवे के पायलट प्रोजेक्ट (NINFRIS Scheme 2023-24) को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली, इसलिए अब इसे स्थायी रूप से लागू किया जा रहा है।

 यात्रियों को कितना देना होगा चार्ज?

सर्विस को किफायती रखने के लिए रेलवे ने कीमतें बेहद कम रखी हैं—

सुविधाn चार्ज

1 बेडशीट – ₹20

तकिया + तकिया कवर – ₹30

पूरा सेट (बेडशीट + तकिया + तकिया कवर)- ₹50

यात्री TTE/स्टाफ को बताकर तुरंत पैक्ड, सैनिटाइज्ड बेडरोल प्राप्त कर सकेंगे।

 किन ट्रेनों में शुरू होगी यह सुविधा?

शुरुआत में 10 प्रमुख ट्रेनों में ऑन-डिमांड बेडरोल उपलब्ध होगा—

  1. 12671/12672 नीलगिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  2. 12685/12686 मंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  3. 16179/16180 मनारगुड़ी एक्सप्रेस
  4. 20605/20606 तिरुचेंदूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  5. 22651/22652 पालघाट एक्सप्रेस
  6. 20681/20682 सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  7. 22657/22658 तांबरम–नागरकोइल सुपरफास्ट
  8. 12695/12696 तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  9. 22639/22640 अलेप्पी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  10. 16159/16160 मंगलूरू एक्सप्रेस

रेलवे के अनुसार, आगे जरूरत और समीक्षा के आधार पर इस सुविधा को देशभर की स्लीपर ट्रेनों में लागू किया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram