Ratlam News: रतलाम पुलिस की सख्त कार्रवाई: 94 वारंट तामील, गुंडे-बदमाशों पर कसा शिकंजा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले में अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए रतलाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में जिलेभर में कॉम्बिंग गश्त चलाया गया।

06-07 दिसंबर की दरमियानी रात से लेकर सुबह तक चली इस कार्रवाई में सभी अनुभागों के पुलिस अधिकारी व टीमें शामिल रहीं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राकेश खाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल सहित—

  • CSP रतलाम – सत्येंद्र घनघोरिया
  • SDOP रतलाम – किशोर पाटनवाला
  • CSP जावरा – युवराज सिंह चौहान
  • SDOP जावरा – संदीप मालवीय
  • SDOP सैलाना – नीलम बघेल
  • SDOP आलोट – पल्लवी गौर
  • उप पुलिस अधीक्षक – अजय सारवान व आनंद स्वरूप सोनी

संबंधित थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ रातभर गश्त पर रहे।

वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई

कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने जिलेभर में अलग-अलग मामलों में वांछित:

  • 26 स्थाई वारंट
  • 68 गिरफ्तारी वारंट

तामील करवाए।
कुल 94 वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर और गुंडों की चेकिंग

  • बिना नंबर वाहनों की जांच
  • शहर के मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त
  • समय से दुकानें बंद कराने की समझाइश
  • जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर और निगरानीशुदा बदमाशों की चेकिंग

पुलिस ने पुराने कंट्रोल रूम से ब्रीफिंग के बाद शहर में बल के साथ पैदल भ्रमण किया।

अपराधियों पर सख्त नजर

पुलिस का कहना है कि:

 “गुंडे, बदमाश और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram