रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के ढोढर चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। महू-नीमच फोरलेन पर दूध से भरा टैंकर सामने चल रहे ट्रक से जा टकराया। टक्कर के बाद टैंकर से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर पास की परवलिया बांछड़ा बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। हाल ही में जावरा में हुए फैक्ट्री गैस रिसाव की घटना के कारण लोग पहले से डरे हुए थे। ऐसे में टैंकर से उठता धुआं देखकर उन्होंने इसे गैस या एसिड का रिसाव मान लिया और बस्ती खाली कर दी।
WATCH VIDEO
एक घंटे की मशक्कत से चालक को निकाला
हादसे में टैंकर चालक, ब्यावरा निवासी 26 वर्षीय सूरज पुत्र रामस्वरूप सोनी केबिन में फंस गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। उसे पहले जावरा अस्पताल और बाद में हालत गंभीर होने पर रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
स्पीड ब्रेकर पर धीमा हुआ ट्रक, टकराया टैंकर
ढोढर चौकी प्रभारी एसआई रघुवीर जोशी ने बताया कि दूध से भरा टैंकर मंदसौर से मक्सी की ओर जा रहा था। परवलिया के पास पहुंचते ही आगे चल रहा ट्रक स्पीड ब्रेकर के कारण धीमा हुआ और पीछे से आ रहे टैंकर ने गति नियंत्रित नहीं कर पाई, जिससे भिड़ंत हो गई।
ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद आगे चल रहा ट्रक चालक अपना वाहन लेकर मौके से चला गया। टैंकर रास्ते में आ जाने से फोरलेन की एक दिशा में कुछ देर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में हटाकर सामान्य किया गया।
जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे का कारण गति नियंत्रण नहीं रहना और स्पीड ब्रेकर माना जा रहा है।