Ratlam News: गुरु रामदास पब्लिक स्कूल रतलाम के 6 खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुरु रामदास पब्लिक स्कूल रतलाम के छात्र-छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में एक बार फिर अपना दमखम दिखाते हुए शहर का नाम रोशन किया है। सत्र 2025-26 में आयोजित शाला खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर 4 खिलाड़ी राज्य स्तरीय तथा 2 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी

  • मुस्कान बौरासी – ताइक्वांडो
  • तन्मय सिंह चौहान – ताइक्वांडो
  • प्रियांशी परमार – हैंडबॉल
  • सतीश निनामा – एथलेटिक्स

राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी

  • भावेश कुमार यादव – एथलेटिक्स
  • शिवकुमार बौरासी – एथलेटिक्स

स्कूल में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है। खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग, जिला रतलाम द्वारा सभी 21 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट (टी-शर्ट, नेकर, जूते, मोजे) प्रदान की गई, जिन्हें विद्यालय प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों को वितरित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय लोक शिक्षा विकास समिति के सदस्यगण, प्राचार्य श्रीमती सुनीता राठौर, तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram