Ratlam News: कबाड़ गोडाउन में भीषण आग, 30 फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे में पाया काबू

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के हाट रोड स्थित वेद व्यास कॉलोनी के कॉर्नर पर मौजूद एक कबाड़ गोडाउन में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं का घना गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा और बीच-बीच में 5 से अधिक धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

WATCH VIDEO

सूचना मिलते ही रतलाम व आसपास की 25 से 30 फायर ब्रिगेड लॉरी मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी।

गोडाउन में प्लास्टिक, कागज व गैस सिलेंडर भी मिले

गोडाउन में बड़ी मात्रा में कागज के पुस्टें, प्लास्टिक, कांच की बोतलें और गैस सिलेंडर रखे हुए थे। हालांकि सिलेंडरों को समय रहते सामने वाली बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। जानकारी मिली है कि गोडाउन में लोहा काटने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता था।

रहवासी क्षेत्र में वर्षों से संचालित हो रहा गोडाउन

गोडाउन के इर्द-गिर्द दुकानें, कॉलोनी और सामने एक मल्टी मौजूद है। गोडाउन के बाहर कंचन इंटरप्राइजेस का बोर्ड लगा था और बताया गया कि यह किसी दिनेश व लच्छू कबाड़ी का गोडाउन है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह गोडाउन कई वर्षों से रहवासी इलाके में अवैध रूप से संचालित हो रहा है। नोटिस भी दिए गए, लेकिन प्रशासन व निगम इसे हटाने में नाकाम रहा। स्थानीय लोग कैमरे पर बात करने से कतराते दिखे।

मौके पर पुलिस मौजूद, बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे

सबसे पहले हाट चौकी प्रभारी पंकज राजपूत और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इसके बाद सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया पहुंचे लेकिन थोड़ी देर बाद वापस चले गए। बाद में जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय पहुंचे।
हालांकि जिला प्रशासन, नगर निगम कमिश्नर या कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

सुरक्षा हेतु विद्युत सप्लाई बंद

गोडाउन के बाहर बिजली कंपनी की डीपी लगी हुई थी। आग फैलने के कारण हाट की चौकी, वेद व्यास कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों की बिजली काटना जरूरी हो गया।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास की दुकानों की छत पर रखा फ्रीज, कूलर व अन्य सामान भी जल गया।

आग का कारण स्पष्ट नहीं

एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
सीएसपी घनघोरिया ने कहा कि मौके पर फायर लॉरी भेज दी गई थीं और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram