रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के मेगा इंडस्ट्रियल पार्क (निवेश क्षेत्र) की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को सोमवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिन रहवासियों के मकान तोड़े जाने हैं, उन्होंने रतलाम-शिवगढ़ रोड पर चक्काजाम कर सड़क पर धरना दे दिया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा। मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे
WATCH VIDEO
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे इस क्षेत्र में पिछले 30 से 40 वर्षों से रह रहे हैं। रहवासियों ने बताया कि वे पहले रतलाम शहर में अमृत सागर तालाब के किनारे रहते थे, जहां से प्रशासन ने उन्हें हटाकर बिबड़ौद क्षेत्र में बसाया था। अब एक बार फिर उन्हें उजाड़ा जा रहा है।
‘जंगल में सिर्फ त्रिपाल तान दी, परिवार कैसे रहे?’
रहवासियों ने प्रशासन द्वारा दी जा रही नई जगह लखनगढ़ को लेकर नाराजगी जताई। उनका आरोप है कि वहां उन्हें जंगल की जमीन पर भेजा जा रहा है, जहां न तो पक्के मकान हैं और न ही बुनियादी सुविधाएं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन ने वहां सिर्फ त्रिपाल लगाकर छोड़ दिया, ऐसे में छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ जंगल में रहना संभव नहीं है।
आज हटाए जाने हैं 30 मकान और 30 ईंट-भट्ठे
प्रशासन की ओर से बताया गया कि सोमवार को मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की 13 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है। इस दौरान करीब 30 मकान और 30 ईंट-भट्ठों को हटाया जाना प्रस्तावित है। प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों को लगभग 8 किलोमीटर दूर लखनगढ़ में शिफ्ट करने की योजना बनाई है।
भारी पुलिस बल तैनात, हालात तनावपूर्ण
चक्काजाम और विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रभावितों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।