रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड नामली द्वारा नगर में भव्य शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। संचलन आशर्मा मैरिज गार्डन, सेमलिया रोड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुआ। संचलन के माध्यम से अनुशासन, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।

संचलन के प्रारंभ में प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मंगलेश सोनी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बजरंग दल देश के युवाओं को सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का कार्य कर रहा है, वहीं बाहरी ताकतें हिंदू युवाओं को नशे और धर्मांतरण के माध्यम से कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणवेश पहनकर हाथों में लाठी लेकर नगर में निकलना किसी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि संगठन की सामूहिक एकता का संदेश है।
उन्होंने कहा कि आज बजरंग दल पूरे देश में राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ सजगता से खड़ा है और आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए जीने, मरने और संघर्ष करने को प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है।
संचलन के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन संत गणेश दास महाराज (बाबाजी की कुटिया), प्रखंड पालक पवन देवड़ा, प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर धाकड़, मंत्री लखन सिंह कछावा तथा संयोजक हरीश पाटीदार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभाग संयोजक विनोद शर्मा, सह संयोजक राजाराम ओहरी, जिला संयोजक मुकेश व्यास, सह संयोजक मुन्नू कुशवाह, आशु टांक, गौ रक्षा प्रमुख योगेश चौहान, सह विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा, प्रसार-प्रचार प्रमुख मोंटी जायसवाल सहित नामली प्रखंड के कमल सिंह, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, रोनक, लखन सिंह सोलंकी, पप्पू प्रजापत, आशीष, जितेंद्र, कमलेश, प्रेम, ईश्वर, पुखराज, अभिषेक, राजपाल, राजकुमार सहित खंड एवं ग्राम समितियों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आभार प्रखंड मंत्री लखन सिंह कछावा ने व्यक्त किया।
यह जानकारी जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।