Ratlam News: रतलाम में लेनदेन विवाद ने लिया हिंसक रूप, स्टेशन रोड थाने में चाकूबाजी से मचा हड़कंप

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर में रुपये के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ विवाद उस समय गंभीर हो गया, जब मामला स्टेशन रोड थाना परिसर तक पहुंच गया। यहां दो पक्षों के बीच पहले से चल रहा विवाद फिर से भड़क उठा और थाने के भीतर ही चाकूबाजी की घटना हो गई, जिससे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

WATCH VIDEO

घटना शनिवार देर रात करीब 2 से 2.30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शेरानीपुरा निवासी अरशद खान पिता अतर खान और नदीम खान पिता अनवर खान, दोनों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार रात पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके बाद दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने स्टेशन रोड थाने पहुंचे।

थाने में पहुंचने के बाद भी दोनों पक्षों में तनाव कम नहीं हुआ और पुलिस के सामने ही दोबारा विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान अरशद खान ने दूसरे पक्ष पर हमला करने की नीयत से जेब से चाकू निकाल लिया। झूमाझटकी के दौरान बीच-बचाव करने आए अरशद के भाई आशीफ को चाकू लग गया। इस दौरान अरशद के हाथ में भी चोट आई, जिससे दोनों के हाथों से खून बहने लगा।

घटना के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया। थाना परिसर के मुख्य गेट से लेकर अंदर तक खून के धब्बे फैल गए, जो रविवार दोपहर तक फर्श पर दिखाई देते रहे।

मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। थाने के भीतर दो पक्षों के भिड़ने और चाकूबाजी की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


स्टेशन रोड थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद था। रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान आपस में झूमाझटकी हो गई। एक पक्ष का अरशद अपनी जेब में सब्जी काटने का छोटा चाकू लेकर आया था। उसे रोकने के दौरान उसी के परिवार के सदस्य को चोट लगी। दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram