Ratlam News: रतलाम में ABVP का तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन, सीएम मोहन यादव होंगे शामिल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मालवा प्रांत का 58वां तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन इस बार ऐतिहासिक रूप से पहली बार रतलाममें आयोजित होने जा रहा है। यह अधिवेशन 28 से 30 दिसंबर तक शहर के रुद्र पैलेस में संपन्न होगा। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

उद्घाटन सत्र 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

22 संगठनात्मक जिलों से 750 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

तीन दिवसीय अधिवेशन में मालवा प्रांत के 22 संगठनात्मक जिलों से आने वाले 750 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षाविद शामिल होंगे। अधिवेशन स्थल सभागार का नाम अभाविप के शिल्पकार प्रो. यशवंतराव केलकर के नाम पर रखा गया है।

शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर मंथन

अधिवेशन के दौरान शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा और कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
मुख्य सत्रों में “शिक्षा की भारतीय संकल्पना एवं वर्तमान परिदृश्य” और “वंदे मातरम – राष्ट्रभक्ति की अमर पुकार” जैसे विषयों पर विचार व्यक्त किए जाएंगे।

AI ChatGPT और संविधान पर भी होंगे विशेष सत्र

अधिवेशन की खास बात यह है कि इसमें AI ChatGPT, भारत का स्वबोध और संविधान परिचय जैसे समसामयिक विषयों पर समानांतर सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जो युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

मामा बालेश्वर दयाल प्रदर्शनी मंडप बनेगा आकर्षण

अभाविप मालवा प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने बताया कि अधिवेशन के अंतर्गत एक भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसे जनजातीय समाज के उत्थान के लिए समर्पित मामा बालेश्वर दयाल प्रदर्शनी मंडप नाम दिया गया है।

इस प्रदर्शनी में अभाविप की वर्षभर की गतिविधियों के साथ-साथ भगवान बिरसा मुंडा, संविधान लेखन, संघ शताब्दी वर्ष, वंदे मातरम के 150 वर्ष, रतलाम की ऐतिहासिक धरोहर एवं रतलाम रेलवे के 100 वर्ष जैसे विषयों पर आधारित चित्र और जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
प्रदर्शनी का उद्घाटन 27 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा।

29 दिसंबर को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

अधिवेशन के दौरान कुल 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
29 दिसंबर को समस्त छात्र शक्ति की सहभागिता से साइंस कॉलेज से धान मंडी तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

अधिवेशन की स्वागत समिति के सचिव राजमल सूर्या ने बताया कि प्रांत से आने वाली समस्त छात्र शक्ति के स्वागत के लिए रतलाम नगर पूरी तरह तैयार और उत्साहित है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram