Ratlam News: माधव कामरेड ट्रॉफी: पांचवें दिन तीन रोमांचक मुकाबले, SK-11, बाबू’स-11 और 4U की जीत

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: आईटीआई खेल परिसर में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित माधव कामरेड ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन खेल प्रेमियों को तीन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

दिन का पहला मुकाबला SK-11 और हवेली-11 के बीच खेला गया। SK-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए। 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हवेली-11 की टीम संघर्ष के बावजूद 72 रन ही बना सकी और मुकाबला SK-11 के नाम रहा।

दूसरा मैच बाबू’स-11 और शेरानी-11 के बीच खेला गया। बाबू’स-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में शेरानी-11 की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम अंत तक संघर्ष करते हुए केवल 64 रन ही बना सकी। इस तरह शेरानी-11 को करारी हार का सामना करना पड़ा।

तीसरे मुकाबले में BS-13 और 4U की टीमें आमने-सामने रहीं। 4U ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी BS-13 की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई और अंततः मुकाबला हार गई।

मैच के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम जी टेलर रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संरक्षक श्रीनिवास राव पहलवान, संयोजक श्री अजय गोमें सहित खेलप्रेमी मौजूद रहे। स्कोरिंग की जिम्मेदारी नोमान अली ने निभाई, जबकि अंपायर की भूमिका मयंक, शशांक और जयेश ने सफलतापूर्वक निभाई।

माधव कामरेड ट्रॉफी के आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram