Ratlam News: जन अभियान परिषद का लक्ष्य स्वैच्छिकता, सामूहिकता और स्वावलंबन : रतलाम में परामर्शदाताओं व नवांकुर संस्थाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा संवाद योजनांतर्गत परामर्शदाताओं एवं नवांकुर संस्थाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागृह रतलाम में किया गया। बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संभाग उज्जैन के संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने की।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड ने कहा कि जन अभियान परिषद का मूल उद्देश्य समाज में स्वैच्छिकता, सामूहिकता और स्वावलंबन का वातावरण निर्मित करना है। परिषद स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से विकास में समाज की भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है, ताकि वे मध्यप्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदार बन सकें। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों, कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान” की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सरकार के विभिन्न विभागों की दो वर्षों की उपलब्धियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। अभियान में ग्राम स्तर पर उत्सव, चौपाल, रैली, सामूहिक श्रमदान, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वदेशी व स्वावलंबन, जैविक कृषि, गौ-संरक्षण, शिक्षा, सामाजिक समरसता, नागरिक सेवा भाव तथा स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा।

संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि परिषद के कार्यों का प्रभाव ग्राम स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए। उन्होंने आदर्श गांवों में बेसलाइन सर्वे, दस्तावेजीकरण, सूचना बोर्ड, नर्सरी विकास जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक में सभी उपस्थित परामर्शदाताओं एवं नवांकुर संस्थाओं से परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने स्वागत भाषण देते हुए आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया।

सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर रतलाम जिले के गोल्डन जिला बनने पर सभी परामर्शदाताओं को नवांकुर संस्थाओं की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान कर कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड द्वारा सम्मानित किया गया।

बैठक में समस्त विकासखंड समन्वयक, परामर्शदाता एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram