रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नए साल से ठीक पहले रतलाम शहर की कानून-व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। बुधवार–गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे शहर के सबसे संवेदनशील क्षेत्र स्टेशन रोड पर सनसनीखेज चाकूबाजी की घटना सामने आई, जिसमें एक युवक ने अलग–अलग स्थानों पर चाकू से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल से जीआरपी थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है, फिर भी आरोपी ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया।
WATCH VIDEO
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जावरा फाटक निवासी 18 वर्षीय बाबू पिता श्याम डामोर ने पहले रेलवे स्टेशन स्थित शर्मा रेस्टोरेंट के सामने चाकूबाजी की और इसके बाद जावरा फाटक क्षेत्र में दूसरी वारदात को अंजाम दिया। हमले में कालू पिता नानूराम निनामा (35), निवासी पाटली शिवगढ़, हनीसिंह पिता रूपसिंह सिंघाड़ (19), निवासी बोराली पेटलावद, चेतन रेशमिया (21), निवासी डोसीगांव मल्टी और मनीष पिता रतनलाल परमार (26), निवासी बांगरोद घायल हुए हैं। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कालू की हालत गंभीरबताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस ने पूरे स्टेशन रोड क्षेत्र की दुकानें बंद करवाईं और मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। आरोपी के पास से खटकेदार चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस अब चाकूबाजी के पीछे के कारणों और आरोपी की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
नए साल से पहले सख्ती के दावे, फिर भी बड़ी वारदात
गौरतलब है कि नए साल से पहले सोमवार को आईजी उमेश जोगा ने पुलिस समीक्षा बैठक में गंभीर अपराध रोकने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। डीआईजी निमिष अग्रवाल और एसपी अमित कुमार को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए थे। इसके तहत शहर में विशेष चेकिंग अभियान, रात्रि गश्त बढ़ाने, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बातें कही गई थीं।
इन तमाम दावों और सुरक्षा इंतजामों के बावजूद स्टेशन रोड जैसे अति संवेदनशील इलाके में चाकूबाजी की घटना ने पुलिस व्यवस्था की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नए साल से पहले हुई इस वारदात से शहरवासियों में दहशत और असुरक्षा का माहौल बन गया है।