Ratlam News: एक्सप्रेस-वे पर पत्थरबाजी से दहशत, कार का शीशा टूटा; बड़ा हादसा टला

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगरा रोड पर पशु आहार खली की दुकान संचालित करने वाले सरफराज खान के साथ एक्सप्रेस-वे पर एक गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई है। सरफराज खान ने बताया कि वे परिवार के एक सदस्य का इलाज करवाने बड़ौदा गए थे और लौटते समय रात करीब 9.30 बजे थांदला क्रॉस करने के बाद रावटी आने से पहले अचानक उनकी कार के आगे वाले शीशे पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर फेंका गया।

WATCH VIDEO

पत्थर लगते ही कार का अगला कांच चकनाचूर हो गया, जिसके टुकड़े सरफराज खान के चेहरे तक जा पहुंचे। गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। सरफराज ने बताया कि यदि पत्थर लगने से वाहन का संतुलन बिगड़ जाता, तो एक बड़ा सड़क हादसा हो सकता था।

घटना के बाद सरफराज खान ने टोल प्लाजा पर इसकी जानकारी दी तथा पुलिस को भी मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर इस तरह की पत्थरबाजी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि एक्सप्रेस-वे पर गश्त बढ़ाई जाए और पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram