Ratlam News: संयुक्त पुलिस कार्रवाई: राजस्थान के कंजर डेरों पर दबिश, दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: आलोट एवं जावरा पुलिस अनुभाग की संयुक्त टीम ने राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित कंजर डेरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थाई वारंटी कंजर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा कंजर गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

WATCH VIDEO

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल, एसडीओपी आलोट श्रीमती पल्लवी गौर एवं एसडीओपी जावरा श्री संदीप मालवीय के निर्देशन में एसडीपीओ कार्यालय, थाना आलोट, थाना ताल एवं जावरा डिविजन के पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से राजस्थान के कंजर डेरा लाखाखेड़ी, अरनिया एवं टोकड़ा (जिला झालावाड़) में दबिश दी गई।

इस दौरान पुलिस ने दो स्थाई वारंटी—

  • मिट्टु पिता दुला कंजर (उम्र 33 वर्ष) निवासी अरनिया, थाना उन्हेल, जिला झालावाड़
  • राधेश्याम पिता रामसिंह कंजर (उम्र 45 वर्ष) निवासी लाखाखेड़ी, थाना गंगधार, जिला झालावाड़

को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने डेरों के आसपास चोरी के माल की तलाश की तथा कार्रवाई के दौरान कंजर डेरों में भारी मात्रा में मिली हाथ भट्टी की अवैध शराब एवं लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया।

इन मामलों में थे स्थाई वारंट जारी

  1. प्रकरण क्रमांक 971/2014, धारा 394 भादवि – आरोपी मिट्टु कंजर
  2. आरसीटी क्रमांक 403/2018, धारा 379 भादवि – आरोपी मिट्टु कंजर
  3. प्रकरण क्रमांक 194/2018, धारा 34(2) आबकारी एक्ट – आरोपी राधेश्याम कंजर

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस अनुभाग आलोट एवं जावरा की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी सतर्कता एवं समन्वय से यह सफलता मिली।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram