Ratlam News: रतलाम पुलिस की सख्त कॉम्बिंग गश्त, 80 वारंट तामील, गुंडे-बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से रतलाम पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात व्यापक स्तर पर कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर तथा पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के नेतृत्व में की गई।

WATCH VIDEO

अभियान के दौरान रतलाम जिले के सभी अनुभागों में एक साथ पुलिस बल तैनात किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राकेश खाखाएवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में सीएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारियों की टीमों ने गुंडे-बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों, जिलाबदर अपराधियों और लंबे समय से फरार वारंटियों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चला सर्च अभियान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा द्वारा पुराने कंट्रोल रूम पर शहर अनुभाग के पुलिस बल को ब्रीफिंग दी गई, जिसके बाद टीमों को विभिन्न इलाकों में रवाना किया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्वयं मुख्य मार्गों पर पैदल भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी।

20 स्थायी वारंट, 60 गिरफ्तारी वारंट तामील

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिलेभर में पुलिस ने लंबे समय से फरार 20 स्थायी वारंटियों और 60 गिरफ्तारी वारंटों को तामील कराया। इसके साथ ही जिलाबदर, निगरानी बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों की भी गहन चेकिंग की गई।

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

रतलाम पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram