रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत ट्रैक्टर चालक और उसके साथी ने जमकर हंगामा किया। पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, इसी दौरान बीच सड़क पर झूमाझटकी की नौबत आ गई। घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें एक युवक सब इंस्पेक्टर की वर्दी की कॉलर पकड़ता नजर आ रहा है। हंगामे के दौरान युवकों को छुड़ाने आईं दो महिलाएं भी पुलिस से उलझती दिखाई दीं।
WATCH VIDEO
घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रावटी थाने के सब इंस्पेक्टर प्रेमसिंह हठिला दो पुलिसकर्मियों के साथ थाने के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली (क्रमांक MP 43 ZE 1628) को रोका गया। जांच में ट्रैक्टर चालक मुन्नालाल (26) और उसका साथी ईश्वर (19) शराब के नशे में पाए गए।
पुलिस जब दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले जाने लगी तो वे जाने को तैयार नहीं हुए और विरोध करने लगे। इसी दौरान दोनों युवकों को छुड़ाने के लिए दो महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और पुलिस को रोकने लगीं। देखते ही देखते पुलिस और युवकों के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक खुद को छुड़ाने की कोशिश में सब इंस्पेक्टर की वर्दी की कॉलर पकड़ लेता है।
हंगामे के बीच एक महिला युवक को चांटा मारते हुए उसे चुप रहने की समझाइश देती नजर आती है, लेकिन नशे की हालत में युवक विवाद करता रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गए।
पुलिस का दावा: मारपीट नहीं हुई
घटना के 3 से 4 वीडियो सामने आने के बाद मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि रावटी थाना प्रभारी सुरेश गडरिया ने पुलिस के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट या झूमाझटकी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में जो दिखाई दे रहा है, वैसी कोई गंभीर घटना नहीं हुई। महिलाएं युवकों को समझाने का प्रयास कर रही थीं।
पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में दोनों युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत केस दर्ज किया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।