रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम पुलिस को मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में ऐतिहासिक सफलता मिली है। जिले के जावरा अनुभाग अंतर्गत थाना कालूखेड़ा क्षेत्र के ग्राम चिकलाना में पुलिस ने अवैध एमडी (मेथाड्रोन) ड्रग फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 किलो 930 ग्राम एमडी, भारी मात्रा में केमिकल, उपकरण, अवैध हथियार, दो लग्जरी चारपहिया वाहन और 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
WATCH VIDEO
विश्वसनीय सूचना पर बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 16 जनवरी 2026 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम का नेतृत्व एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, नगर पुलिस अधीक्षक जावरा युवराज सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया ने किया।

घर में चल रही थी एमडी बनाने की फैक्ट्री
पुलिस टीम ने ग्राम चिकलाना में आरोपी दिलावर लाला के निवास पर दबिश दी, जहां घर के अंदर अवैध रूप से एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। मौके से 16 आरोपी रंगे हाथों एमडी का निर्माण करते हुए पकड़े गए।
भारी मात्रा में मादक पदार्थ और वाहन जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने:
- 10 किलो 930 ग्राम एमडी ड्रग
- एमडी निर्माण में प्रयुक्त केमिकल व उपकरण
- स्कॉर्पियो एवं XUV 700 वाहन से एमडी की खेप
बरामद की। आरोपी इन वाहनों के माध्यम से एमडी की सप्लाई की तैयारी कर रहे थे। दोनों चारपहिया वाहन पुलिस ने जप्त कर लिए हैं।
अवैध हथियार भी बरामद
घर की तलाशी में पुलिस को:
- 02 अवैध 12 बोर बंदूकें
- 91 जिंदा कारतूस
मिले, जिन्हें आर्म्स एक्ट के तहत जप्त किया गया।
राष्ट्रीय पक्षी मयूर का रेस्क्यू
कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी के घर में राष्ट्रीय पक्षी मयूर को अवैध रूप से पालतू बनाकर रखा गया था। सूचना पर वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से दो मयूर का रेस्क्यू किया। इसके साथ ही कीमती चंदन की लकड़ी भी बरामद हुई है।
NDPS और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
थाना कालूखेड़ा में सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 09/26 के तहत
धारा 8, 22, 25 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपी दिलावर खान, उसका दामाद याकूब खान सहित कुल 16 आरोपी शामिल हैं, जिनमें एक नाबालिग भी है।
गिरफ्तार आरोपी
(आरोपियों की सूची यथावत प्रकाशित)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस बड़ी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री विवेक कुमार लाल, एसडीओपी संदीप मालवीय, निरीक्षक अय्यूब खान, सत्येंद्र रघुवंशी, गायत्री सोनी, उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, राजेश मालवीय सहित समस्त पुलिस बल की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही।