रतलाम में प्रथम डॉ. के.एन.के मूट कोर्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, एमीटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर रही विजेता

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। डॉ. कैलासनाथ काटजू विधि महाविद्यालय, रतलाम में प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी के मार्गदर्शन में “प्रथम डॉ. के.एन.के मूट कोर्ट प्रतियोगिता–2026” (इंटर कॉलेज/इंटर यूनिवर्सिटी) का सफल आयोजन 17 एवं 18 जनवरी 2026 को किया गया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आई विधि विद्यार्थियों की टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के द्वितीय एवं अंतिम दिवस 18 जनवरी 2026 को फाइनल राउंड आयोजित हुआ, जिसमें दो टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में टीम नंबर 04 एमीटी विश्वविद्यालय, ग्वालियर विजेता रही, जबकि टीम नंबर 02 आर.एन.बी. ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेरउपविजेता रही।

प्रतियोगिता में बेस्ट स्पीकर का पुरस्कार टीम नंबर 07 शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा की खुशी तिवारी को प्रदान किया गया। वहीं बेस्ट रिसर्चर का सम्मान टीम नंबर 02 आर.एन.बी. ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर की अनुष्का यादव को मिला। बेस्ट मेमोरियल का पुरस्कार टीम नंबर 14 क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, पुणे की टीम को दिया गया।

समारोह में पैनल जज के रूप में माननीय पूर्व न्यायमूर्ति श्री आर.एस. गर्ग (पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय गुवाहाटी) एवं प्रोफेसर डॉ. गीतांजलि चंद्रा (प्राचार्य, एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, इंदौर) विशेष रूप से उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति श्री गर्ग ने अपने उद्बोधन में विधि विद्यार्थियों को न्यायिक सेवा एवं विधि व्यवसाय के महत्वपूर्ण गुर सिखाते हुए इसे एक नोबल प्रोफेशन बताया और अपने न्यायिक अनुभव साझा किए।

प्रोफेसर डॉ. गीतांजलि चंद्रा ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए वर्तमान न्यायिक व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की उपयोगिता पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम में मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता भी उपस्थित रहे। उन्होंने विधि व्यवसाय में अधिवक्ताओं की भूमिका और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इसके साथ ही रतलाम शहर विधायक, मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री एवं रतलाम एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में लेक्चरर वर्षा उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय दिया गया तथा प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी लेक्चरर सुश्री साक्षी त्रिवेदी द्वारा दी गई।
संस्था के सचिव डॉ. संजय वाते ने अतिथियों, जज पैनल, मूट कोर्ट समिति, प्रतिभागियों, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रतीक गोतम एवं श्रीमती मिनाक्षी बार्लो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रतलाम एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल कटारिया, सचिव डॉ. संजय वाते, कोषाध्यक्ष श्री केदार अग्रवाल, सदस्य सुभाष जैन, कैलाश व्यास, उमेश झालानी, श्री निर्मल लुनिया एवं डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला उपस्थित रहे।

साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जितेंद्र शर्मा, मूट कोर्ट समिति की कन्वेनर डॉ. सोना नागर, को-कन्वेनर  हरेंद्र प्रताप सिंह, समिति सदस्य सहा. प्रा. विजय मुवेल, लेक्चरर कोमल सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram