Ratlam News: वलारुण्डी लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया माल व बाइक बरामद

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वलारुण्डी में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया माल और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।

WATCH VIDEO

पुलिस के अनुसार, 05 जनवरी 2026 को 8 लेन रोड से निकलने वाले कट वलारुण्डी के पास फरियादी राकेश पिता प्रभुलाल मईड़ा एवं उनकी पत्नी संगीताबाई के साथ अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने दंपती से 23,900 रुपये नकद, ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन और दो चांदी की चूड़ियां लूट ली थीं।

मामला दर्ज कर बनाई गई विशेष टीम

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शिवगढ़ में अपराध क्रमांक 005/2026 धारा 309(4), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।

सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से खुलासा

विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल की तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के माध्यम से लगातार पतारसी की। मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।

विवेचना के दौरान मामला डकैती का पाए जाने पर प्रकरण में धारा 310(2) बीएनएस भी जोड़ी गई।

यह मशरूका किया गया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से —

  • दो चांदी की चूड़ियां (कीमत ₹6,000)
  • ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹15,000)
  • नगद ₹6,350
  • वारदात में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹60,000)

बरामद किया।
कुल बरामद मशरूका की कीमत लगभग ₹87,250 बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रतलाम और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के निवासी शामिल हैं। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय सैलाना में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरे मामले के सफल खुलासे में शिवगढ़, बिलपांक, कालुखेड़ा, नामली, जावरा सहित विभिन्न थानों के अधिकारियों-कर्मचारियों और साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram