Ratlam News: कीर्ति विहार कॉलोनी में सूने मकान में चोरी, डेढ़ लाख के जेवर और 30 हजार नकद ले उड़े चोर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगर की कीर्ति विहार कॉलोनी में रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक के सोना-चांदी के जेवरात व 30 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। चोरी की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो संदिग्ध बदमाश नजर आ रहे हैं।

WATCH VIDEO

जानकारी के अनुसार चोरी शिक्षिका मोहिनी गुर्जर के किराए के मकान में हुई है। उनके करीबी रिश्तेदार निलेश गुर्जर ने बताया कि मोहिनी गुर्जर का एक मकान सरवन में भी है और वे अक्सर वहीं निवास करती हैं। रविवार को भी वे सरवन में थीं, इसी दौरान रात में अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

चोर करीब 400 ग्राम चांदी के जेवरात, 4 ग्राम सोने की कड़ियां और 30 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। चोरी गए जेवरात की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। ताला तोड़ने से पहले कॉलोनी की ओर जाते हुए दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित शिक्षिका ने सैलाना पुलिस थाने में आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस सूत्रों ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी कॉलोनी में दो अन्य मकानों के ताले टूटने की भी सूचना सामने आई है, हालांकि फिलहाल चोरी की पुष्टि केवल शिक्षिका के मकान से ही हुई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है और उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram