रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: इंदौर-रतलाम फोरलेन पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 20 वर्षीय ई-स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे लापरवाहीपूर्वक खड़े ट्रक से पीछे से टकराने के कारण यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। प्राथमिक जांच में ट्रक चालक की गंभीर लापरवाही सामने आई है।
WATCH VIDEO
हादसा गुरुवार सुबह करीब 7:40 बजे धराड़ पुल के आगे, पुलिस चौकी से पहले हुआ। मृतक की पहचान हर्ष उर्फ बब्बू (20) पुत्र चैनसिंह गुर्जर, निवासी डोंगरेधाम कॉलोनी, रतलाम के रूप में हुई है। हर्ष रोजाना की तरह अपनी ई-बाइक स्कूटी (MP 43 ZL 0536) से बिलपांक स्थित दूध की दुकान जा रहा था।
धराड़ के आगे फोरलेन की ले-बाय लाइन से सटकर ट्रक (MP 04 GA 6587) खड़ा था। कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी कम थी। इसी दौरान हर्ष की स्कूटी ट्रक के पिछले हिस्से के कोने से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, बावजूद इसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

टेंट का सामान लदा था ट्रक, नहीं लगे थे चेतावनी संकेत
जानकारी के अनुसार ट्रक में टेंट का सामान भरा हुआ था, जिसमें बड़े डोम के एंगल बाहर की ओर निकले हुए थे। सुरक्षा मानकों के अनुसार ट्रक पर रेडियम रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत नहीं लगे थे, जिससे दूर से खड़े वाहन की पहचान हो सके। चालू फोरलेन के किनारे इस तरह भारी वाहन खड़ा करना भी नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलते ही बिलपांक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को एम्बुलेंस से रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अपने बड़े भाई राहुल के साथ दूध व्यवसाय करता था।
थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक की तलाश जारी है और मामले में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।