पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में प्रतिदिन पानी देने की बात अब केवल बात नहीं रही। आज यानी शुक्रवार से शहर में प्रतिदिन पानी पहुंचाने का काम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए शहर विधायक चेतन्य काश्यप एवं महापौर प्रहलाद पटेल लगातार प्रयासरत थे। अब चरणबद्ध तरीके से प्रतिदिन जल प्रदाय की व्यवस्था होने जा रही है।
आपको बता दे कि नगर निगम द्वारा शहर में जलप्रदाय के मुख्य स्त्रोत धोलावाड़, मोरवानी एवं ऋतुराज पम्पिंग हाउस पर करीब 4 करोड़ की लागत से हाई कैपेसिटी (अधिक क्षमता) के मोटर पंप लगाए गए है, जो पिछले एक माह से शहर में जलप्रदाय का काम कर रहे है। कस्तूरबा नगर टंकी से दो जोन के क्षेत्रों में प्रतिदिन पेयजल मिल रहा है।
शुरुआत में नगर निगम द्वारा प्रतिदिन जलप्रदाय कस्तूरबा नगर टंकी से वार्ड क्रमांक 9, 11 एवं 12 में होगा। यह प्रतिदिन पानी देने का पहला चरण होगा। इसमें वह क्षेत्र जहां पर वर्तमान में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय हो रहा है, उन क्षेत्रों में प्रतिदिन यानी रोज जलप्रदाय होगा। उसके बाद जल्द शहर के अन्य क्षेत्रों में भी दूसरे व तीसरे चरण में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि शहर में 20 से 25 वर्ष पहले प्रतिदिन पेयजल मिलता था। इसके बाद एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल वितरण का कार्य किया जाता रहा है।
6 माह पूर्व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहर विधायक काश्यप ने बताया था कि पेयजल के लिए अमृत मिशन-2 में 72 करोड़ रुपए मिले हैं, इससे जल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ होगी। योजना में रोज पानी देने के लिए धोलावाड़ से ही 4 एमसीएम पानी अतिरिक्त मिलना तय हुआ है। विधायक ने जल्द योजना पूरी होते ही रोज पानी मिलने की बात कही थी जो अब 6 माह में चरणबद्ध तरीके से पूरी होने जा रही है।