अयोध्या का बुलावा : जिले में केवल 2 लोगों को मिला 22 जनवरी का आमंत्रण, 7 हजार वीवीआईपी होंगे शामिल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व एक बड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी का नाम है शामिल, जानिए कौन है..

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। समारोह में देश व दुनिया के करीब 7 हजार वीवीआईपी के आने की संभावना बताई जा रही है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendre Modi) को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है। इसके अलावा देश की कई  चुनिंदा हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। जिनमे बॉलीवुड कलाकार, क्रिकेटर, संत, उद्योगपति, समाजसेवी व राजनेता भी शामिल है। यह आमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से भेजा जा रहा है।

देखे वीडियो

मध्यप्रदेश के रतलाम की बात करे तो पूरे जिले से केवल 2 लोगों को अयोध्या से आमंत्रण मिला है। जिसमें एक नाम मध्यप्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर (MSME) चेतन्य काश्यप व दूसरा प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा है। शनिवार को आरएसएस (RSS) व विहीप (VHP) के पदाधिकारियों ने मंत्री काश्यप को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान आरएसएस के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका, नगर संघचालक राजेश पटेल, विहिप जिला मंत्री गौरव शर्मा एवं बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास मौजूद रहे। निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा को आमंत्रण पत्र सोमवार तक सौंपा जाएगा। आपको बता दे की काश्यप द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के लिए एक करोड़ रूपए की समर्पण निधि परिवार की ओर से दी थी। इसके अलावा 50 लाख करीब की बड़ी धनराशि निमंत्रण ग्रुप के पीपाड़ा परिवार की और से भी भेंट की गई थी।

मंत्री काश्यप को आमंत्रण सौंपते पदाधिकारी

आठ पेजों का है आमंत्रण पत्र
यह आमंत्रण पत्र फोल्डर सहित आठ पेजों का है। इसमें अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भी अंकित है। बताया जाता है कि इसके साथ ही इसमें बुकलेट भी है, जिसमें अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के लिए शुरूआत से कार्य करने वाले कई संतों के नाम व अब तक के संघर्ष के अंश शामिल है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *