पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सीवरेज, पाइप, रिपेयर के नाम पर तो कभी निर्माण के नाम पर नई सड़क को खोदना और छोड़ देना, रतलाम शहर में आम बात हो गई है। टैंकर कॉलोनी में सीवरेज के लिए नई सड़क खोद देने से मंगलवार को एक बुजुर्ग घायल हो गए। इसके बाद आक्रोशित रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया। दूसरी ओर गांधीनगर से लेकर बिरियाखेड़ी तक कई इलाकों में सड़क बनाने के लिए महीनों से खुदी हुई सड़क लोगों को घायल कर रही है। सड़क निर्माण से पहले पूरे करने वाले कार्यों को बाद में करना कई सवाल खड़े करता है। ऐसे में जिम्मेदार निगम इंजीनियर और ठेकेदार का ध्यान कहां रहता है यह भी विचार करने वाली बात है।
नगर निगम की बिना ठोस प्लानिंग और योजना के तात्कालिक निर्माण लोगों के लिए लंबे समय से सरदर्द बने हुए हैं। इसी के चलते मंगलवार को टैंकर रोड पर रहवासियों ने जमकर आक्रोश जताया। रहवासी कमल पांचाल ने बताया कि टैंकर कॉलोनी में करीब 8 सालों की मांग के बाद हाल ही में सड़क निर्माण हुआ था। लेकिन सड़क बनाने के 3-4 महीने बाद ही सीवरेज लाइन डालने के नाम पर सड़क खोदकर खराब कर दी गई है। खोदी गई सड़क को ठीक से रिपेयर तक नहीं किया गया है जिसके कारण गड्ढ़े और गिट्टी के ढ़ेर पार करके निकलना पड़ता है। ऐेसे में आए दिन लोग गिरते रहते हैं। क्षेत्रवासी उजास शर्मा ने बताया मंगलवार दोपहर को सड़क से गुजर रहे क्षेत्र के ही रहवासी बुजुर्ग बद्रीलाल प्रजापत घायल हो गए। सिर से बहते खून के चलते उन्हें परिवार और पड़ोस के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। ट्रैफिक रुकने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची। खबर लिखे जाने तक कोई भी निगम का जिम्मेदार रहवासियों से चर्चा करने नहीं पहुंचा था।