हिंदू नेता की सुपारी! : देवास के हिंदूवादी नेता शैलेंद्र के मर्डर की सुपारी, शूटर खोपरापाक ने उगला राज

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

शैलेंद्र ने वीडियो में रतलाम की कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी पर भी लगाया आरोप!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। इंदौर के एक गैंगस्टर द्वारा देवास के एक हिंदूवादी नेता की हत्या की सुपारी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खुलासा सुपारी देने वाले गैंगस्टर के ही साथी ने पुलिस के सामने किया। शूटर और गुंडे इमरान चौहान उर्फ खोपरापाक ने आवेदन में बताया की इंदौर के नामचीन गुंडे शाकिर चाचा ने देवास के हिंदू नेता शैलेंद्रसिंह पवार की हत्या की सुपारी दी है। उसने आरोप लगाया कि शाकिर चाचा ने हिंदुवादी शैलेंद्रसिंह पंवार की हत्या की सुपारी लेकर उसे उलझाया है।

दूसरी और इस मामले में हिंदूवादी नेता शैलेंद्रसिंह ने जानकारी देते हुए खुद के नाम के सुपारी देने में रतलाम की कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी का नाम लेकर भी आरोप लगाया। जिससे अब रतलाम की राजनीति भी गरमा गई है। हालांकि कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी ने पब्लिक वार्ता से बातचीत में इसे निराधार व छवि धूमिल करने वाला बताया है। वीडियो में शैलेंद्रसिंह ने कहा की हमने जानकारी जुटाई तो देवास के अंसार अहमद का नाम सामने आया है। जिसने 20 लाख रुपए नगद इंदौर के गैंगस्टर शाकिर चाचा को दिए। बाहर अन्य जिलों के लोग भी इस प्लानिंग में शामिल है। जिसमें निंबाहेड़ा का शोएब, रतलाम की यास्मीन शेरानी, चुन्नू लाला, पीथमपुर का वाकिब व अन्य है। इन्होंने मक्सी रोड पर किसी फार्म हॉउस पर एक मीटिंग भी की। हालांकि इमरान खोपरापाक के आवेदन या शैलेंद्रसिंह के पुलिस को दिए किसी ज्ञापन में यास्मीन शेरानी का नाम नहीं है।

छवि धूमिल करने की साजिश – यास्मीन शेरानी
रतलाम की कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी का नाम सामने आने के बाद पब्लिक वार्ता ने जब उनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया की में शैलेंद्रसिंह पंवार नाम के किसी व्यक्ति को जानती नहीं हूं। शैलेंद्रसिंह द्वारा लगाए गए आरोप मेरी छवि को धूमिल करने का एक षडयंत्र है। मेरी 30 साल की राजनीति में आज तक ऐसा कोई आरोप नहीं लगा है। यह एक राजनीतिक स्टंटबाजी है। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दे की यास्मीन शेरानी कांग्रेस की कद्दावर नेता में से एक है। वर्तमान में भी शेरानी पार्षद है। शेरानी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष से लेकर प्रदेश के बड़े दायित्वों पर रही है। शेरानी पहली बार तब सुर्खियों में आई थी जब उन पर जानलेवा हमला किया गया। गौरतलब है 27 सितंबर 2014 को नगर निगम परिसर में कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी पर उस समय फायर किया गया था, जब वह अपनी कार में बैठने जा रही थी। गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्हें जिला अस्पताल और वहां से इंदौर ले जाया गया था। काफी दिन तक उनका इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चला था। इसी दौरान हिंदू संगठन के नेता कपिल राठौड़ पर भी हमला हुआ। दोनों पर हमले के बाद शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ गई थी और प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

देखिए वीडियो: क्या कहा शैलेंद्रसिंह ने!

देवास से इंदौर का यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 15 मई को इमरान उर्फ खोपरापाक चौहान ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर बताया गैंगस्टर शाकिर चाचा ने देवास के शैलेंद्र पवार की सुपारी ली है, उसमें मुझे उलझा रहा है। शाकिर चाचा ने लाला लोगों से पैसे लिए और सबको कह रहा है, यह काम इमरान करेगा। मेरा इस मैटर से कोई लेना-देना नहीं है। मामले से काफी दूर हूं। मैंने इस मामले की जानकारी खुद शैलेन्द्र पवार ने देते हुए बता दिया है शाकिर चाचा का साथ करीब 8 माह पहले छोड़ चुका हूं।

शाकिर चाचा मुझे ब्लैकमेल कर रहा है कि शैलेंद्र पंवार की हत्या तुझे ही करना है । इसके चलते मैंने उसका साथ छोड़ दिया। शाकिर चाचा मुझे बुरी तरह से फंसाने में लगा है। बार-बार खुद व अपने गुर्गों से कहलवा रहा है यह काम तुझे ही करना है। तंग आकर मैंने उससे दूरी बना ली है बावजूद वह बाजार में हर जगह मेरा नाम ले रहा है कि शैलेंद्र पंवार की हत्या इमरान करेगा। मैं बताना चाहता हूं मेरा मामले से लेना-देना नहीं है. न किसी केस से मतलब है।

इमरान चौहान उर्फ खोपरापाक

वीडियो में इमरान खोपरापाक ने किए कई खुलासे
इधर बीते दिनों इमरान खुद देवास के हिंदू नेता शैलेंद्रसिंह पंवार के देवास स्थित संस्था राम-राम के ऑफिस पहुंचा और शाकिर चाचा द्वारा ली गई सुपारी की जानकारी दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में वह जानकारी दे रहा है कि कहीं से जानकारी लगी कि कथित रूप से उसने शैलेंद्रसिंह पंवार की सुपारी ली है।

अफवाह की जानकारी लगते ही इंदौर कलेक्टर को से शिकायत की। उन्हें बताया यह काम शाकिर चाचा का है, जो बाजार में मेरा नाम उछालकर जबरन मुझे घसीट रहा है। मेरा मामले और शैलेंद्रसिंह पंवार से कोई लेना देना नहीं है न मैंने कोई सुपारी ली है। 10 महीने पहले जेल से छूटा था, तब शाकिर चाचा ने कहा था देवास का बहुत बड़ा काम ले रहे हैं।

इसमें कई लालाओं का इनवॉल्वमेंट है। अपना साथ हाथीवाला देंगे। बताना चाहूंगा मैं कभी हाथीवाला से नहीं मिला न किसी प्रकार की बात हुई। यह सब करामात शाकिर चाचा की है। शाकिर चाचा कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर सुपारी लेकर हत्या करने के कई मामले सहित अन्य केस दर्ज हैं। शाकिर चाचा के कई गुर्गे करीब डेढ़ साल से देवास में सक्रिय हैं।

शाकिर चाचा देवास के हाथीवाला से मिलकर नागदा, खाचरौद, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़ (राजस्थान) क्षेत्र के लालाओं (शूटरों) से मिलकर शैलेंद्रसिंह पंवार को मारने की प्लानिंग कर रहा है। मुझे बताया गया था सुपारी बड़े अमाउंट की है। इसमें सबके पास बड़ा अमाउंट आएगा लेकिन मेरा इसी बीच शाकिर चाचा से विवाद हो गया कि मुझे अब किसी हत्या के मामले में नही पड़ना है।

मैंने यह सब छोड़ दिया है। उसके बावजूद वह मुझ पर दबाव बनाकर कर दूसरे मामले में फ़ंसाने की कोशिश कर रहा है। सुपारी अंसार हाथीवाला ने दी है। शाकिर चाचा का साफ तौर पर कहना था हिंदू नेताओं को मारो। शाकिर चाचा की सोच खराब है वह सिर्फ उलझाने में लगा रहता है कि हत्या वह कराए और फंसू मैं। जेल जाऊं तो मैं। इसी कारण उससे अलग हुआ हूं। बताना चाहता हूं सभी केस से बरी हो चुका हूं। वहीं मुझे जानकारी लगी है शाकिर चाचा ने शैलेंद्रसिंह पंवार की हत्या के लिए 20 लाख रुपए नगद एडवांस लिए हैं।

कौन है इमरान चौहान उर्फ खोपरापाक?
इमरान चौहान और कोई नहीं बल्कि 2015 में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सेठी गेट आईडीबीआई बैंक के सामने हुई जीतू उर्फ बाबा यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी है । इमरान ने शाकिर चाचा के कहने पर शूटर फिरोज के साथ मिलकर जीतू उर्फ बाबा यादव को गोली मारी थी। वह हत्याकांड समूचे इंदौर में चर्चा का विषय था।

पुलिस ने शाकिर चाचा के दाहिने हाथ कहे जाने वाले शूटर इमरान, फिरोज सहित अन्य पर सभी को कुछ माह में गिरफ्तार कर उनसे 10 से ज्यादा पिस्टल जब्त की थी। हत्या के पूर्व इमरान ही सिकलीगरों से एक दर्जन पिस्टल खरीदकर लाया था । वही जीतू यादव के बेटे पत्रकार अनिल सोनी हत्याकांड में भी इमरान गैंगस्टर शाकिर चाचा के साथ आरोपी बना था।

हालांकि हिंदू नेता शैलेंद्रसिंह पंवार की सुपारी लेने से मना करने के चलते इमरान और शाकिर चाचा में कहासुनी हुई, जिसके बाद से इमरान अपनी राह अलग कर शाकिर चाचा से जुदा हो गया। वर्तमान में इमरान, शाकिर से अलग होकर विवादित जमीनों के मैटर सुलझा रहा है।

सुधकरराव मराठा का करीबी है शैलेंद्र
शैलेंद्रसिंह उर्फ भाईसाहब पंवार के बारे में जानकारी लगी है वह कुख्यात गैंगस्टर व कट्टर हिंदूवादी सुधाकरराव मराठा का करीबी रहा है। उस पर कई गंभीर मामले दर्ज थे। सभी में बरी है वर्तमान में शैलेंद्र पर चार साल पहले शिप्रा में हुई वाइन शॉप मैनेजर की हत्या का केस चल रहा है, जिसमें वह जमानत पर है। बाहर आते ही उसने अपनी कट्टर हिंदूवादी वाली छवि को भुनाकर देवास में संस्था राम राम से संगठन का गठन कर हिंदू हित व सामाजिक कार्य करने के साथ अपनी पैतृक खेतीबाड़ी कर रहा है साथ ही विवादित जमीनों के मामले भी निपटा रहा है।

यह जानकारी भी सामने आई है की  शैलेंद्र के बाहर आते ही उसके संगठन से हजारों युवा जुड़ गए। हिंदू पर अत्याचार की बात सामने आते ही उसका संगठन आगे आ जाता है। सूत्रों के मुताबिक सक्रिय होने के कारण शैलेंद्र देवास के कई लोगो को खटक रहा है। रही बात उसकी सुपारी की तो सुपारी देने में जिस अंसार हाथीवाला का नाम सामने आ रहा है वह नगर निगम सभापति रह चुका है।

सभापति रहते अंसार के ऑफिस के बाहर गोलीकांड हुआ था। शैलेंद्रसिंह पंवार का चचेरा भाई राहुल उर्फ बन्ना, मनीष सोनी, विनीत गुप्ता आरोपी बने थे। अंसार हाथीवाला को शंका है उक्त गोलीकांड शैलेंद्र ने कराया था। इसके अलावा भी कई मामलों में उसका नाम उछला।

आवेदन की जांच की जा रही है
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया इंदौर के इमरान चौहान का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें देवास के शैलेंद्रसिंह पवार की हत्या की साजिश की बात है। आवेदन में इंदौर के शाकिर चाचा, देवास एवं अन्य कुछ स्थानों के लोगों के नाम हैं जिनकी जांच की जा रही है। आवेदन में देवास में किसी व्यक्ति का स्पष्ट नाम सामने नहीं आया है। जांच जारी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *