रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार असलम पिता उस्मान मेव निवासी उमठपालिया, बिना नंबर की काले रंग की स्पोर्ट्स बाइक (KTM मोटरसाइकिल) से पिपलौदा रोड की ओर से हरियाखेड़ा के पास से होते हुए उमठपालिया की ओर अवैध मादक पदार्थ ले जा रहा था। इस पर पुलिस ने हरियाखेड़ा बायपास श्मशान घाट के पास नाकाबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 20 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा और 450 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसके साथ ही उसकी बिना नंबर की काले रंग की KTM मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई। थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में अपराध क्रमांक 625/2024 के तहत धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच के दौरान आरोपी असलम को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे अवैध मादक पदार्थ के स्रोत और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
जप्त किया गया सामान
1. 20 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा, कीमत 40,000 रुपये
2. 450 ग्राम अफीम, कीमत 30,000 रुपये
3. बिना नंबर की KTM काले रंग की मोटरसाइकिल, कीमत 1,00,000 रुपये
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि राकेश मेहरा, उनि आर.एस. सिसोदिया, सउनि जसराज चन्देल, प्र.आर. संजय आंजना, प्र.आर. विष्णु चन्द्रावत, प्र.आर. महेन्द्र चौहान, प्र.आर. हेमन्त लिम्बोदिया, आर. मनोहर गायरी, आर. दीपराज सिंह, आर. रविन्द्र राठौर, आर. योगेश राठौर, आर. चेतन राठौर, आर. रवि पाटीदार, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
Ratlam News : स्पोर्ट्स बाइक से कर रहा था ड्रग्स की तस्करी, जावरा पुलिस ने दबोचा
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram



