रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Festival Special Trains: त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने उधना-कटिहार-उज्जैन स्पेशल, उधना-दानापुर-वडोदरा अनारक्षित स्पेशल, और उधना-प्रयागराज-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए एक-एक फेरे में चलेंगी।
1. उधना-कटिहार-उज्जैन स्पेशल (गाड़ी संख्या 09047/09048):
गाड़ी संख्या 09047 उधना-कटिहार स्पेशल 01 नवंबर को उधना से रात 00:20 बजे रवाना होगी और 02 नवंबर को दोपहर 14:00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09048 कटिहार से 02 नवंबर को शाम 17:00 बजे चलकर 03 नवंबर को रात 23:30 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन भरुच, वडोदरा, रतलाम, नागदा और उज्जैन सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
2. उधना-दानापुर-वडोदरा अनारक्षित स्पेशल (गाड़ी संख्या 09053/09054):
गाड़ी संख्या 09053 उधना-दानापुर स्पेशल 31 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 01 नवंबर को रात 23:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09054, 02 नवंबर को सुबह 04:00 बजे दानापुर से चलकर 03 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम, उज्जैन, बीना और कई अन्य स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इसमें 16 स्लीपर कोच होंगे जो पूरी तरह अनारक्षित होंगे।
3. उधना-प्रयागराज-उधना अनारक्षित स्पेशल (गाड़ी संख्या 09011/09012):
गाड़ी संख्या 09011 उधना-प्रयागराज स्पेशल 31 अक्टूबर को सुबह 07:00 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन 01 नवंबर को सुबह 09:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09012, 01 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज से चलकर 02 नवंबर को शाम 16:05 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे जो पूरी तरह अनारक्षित होंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन ट्रेनों के ठहराव और समय की अधिक जानकारी के लिए [www.enquiry.indianrail.gov.in](http://www.enquiry.indianrail.gov.in) पर विजिट करें।